November 14, 2025
ले जा रहा था बेचने को शराब, रास्ते में थैला फट गया, शराब फैल गई, नवागत मंडल अध्यक्ष ने देख लिया, कराई जब्त

ले जा रहा था बेचने को शराब, रास्ते में थैला फट गया, शराब फैल गई, नवागत मंडल अध्यक्ष ने देख लिया, कराई जब्त
परचूनी की दुकानों पर बिक रही शराब, हर गांव और कॉलोनी में चल रहीं दो से तीन अवैध दुकानें, विभाग व ठेकेदार के गठबंधन से बिगड़ रहे हालात

शिवपुरी। जिले की पोहरी तहसील मुख्यालय पर मंगलवार की सुबह नवागत पोहरी मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी मंदिर से लौट रहे थे, कि तभी रास्ते में एक व्यक्ति शराब की बोतलें समेट रहा था। पूछने पर पता चला कि वो कलारी से हर रोज बड़ी मात्रा में शराब लेकर जाता है, और कमीशन पर बेचता है। मंडल अध्यक्ष ने पुलिस को सूचना देकर शराब जब्त कराई, तथा यह हुंकार भी भरी कि हम अपने क्षेत्र में यह सब नहीं चलने देंगे। क्या आशुतोष इसे रोक पाएंगे?, क्योंकि इससे पहले पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने भी विधानसभा में अवैध शराब बिक्री का मुद्दा उठाया था। शराब की वो दुकानें तो बंद नहीं हुईं, लेकिन अब विधायक कुछ बोल भी नहीं रहे हैं।
शिवपुरी जिले में शराब ठेकेदार ने अपना अधिक से अधिक अपना माल खपाने के लिए शिवपुरी शहर की कुछ बस्तियों के अलावा हर गांव में 2/3 दुकानें खुलवा दी हैं। कई कालोनियों में भी परसेंटेज पर दुकानें खोल दी हैं। जब शराब लोगों को अपने घर के पास ही मिल रही है, तो फिर वो अधिक सेवन करते हैं। साथ ही यदि किसी से कोई विवाद हो जाए तो पड़ोस से शराब खरीदकर पी, और फिर लाठी लेकर चल दिया सिर फोड़ने। इस तरह की घटनाएं भी ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ गई हैं। शराब ठेकदारों के माल की सप्लाई लगभग दोगुनी हो गई है। ठेकेदार इस व्यवस्था को चलाने के लिए आबकारी विभाग को तो इस कदर सेट किए हुए है, कि उन्होंने अभी तक ऐसी अवैध शराब की एक भी दुकान नहीं पकड़ी। जितनी भी शराब पकड़ी, वो पुलिस ने ही कार्यवाही की है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि इस मुद्दे को पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने विधानसभा में उठाया था। उनके सवाल उठाने का इतना भी असर नहीं हुआ कि एक दुकान भी बंद हुई हो, लेकिन उसके बाद विधायक ने कोई बात नहीं की, और ना ही विरोध जताया। बताते हैं कि ठेकेदार ने टच कर लिया।

ले जा रहा था बेचने को शराब, रास्ते में थैला फट गया, शराब फैल गई, नवागत मंडल अध्यक्ष ने देख लिया, कराई जब्त

पोहरी में पकड़ी शराब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page