November 13, 2025
माधव टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में दो मंदिर व 5 गांव विस्थापित न होने से धीमी होंगी टाइगरों की वृद्धि

माधव टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में दो मंदिर व 5 गांव विस्थापित न होने से धीमी होंगी टाइगरों की वृद्धि
बोले सीसीएफ: टाइगरों से ही टूरिज्म और आमदनी बढ़ने की उम्मीद, डिस्टर्बेंस रोकना होगा

शिवपुरी। माधव टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में दो प्राचीन मंदिर व 5 गांव की आबादी विस्थापित न होने से टाइगरों की वंश वृद्धि धीमी हो सकती है। ऐसी आशंका जताते हुए सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा का कहना है कि इसके लिया सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। जिसमें शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधि आमजन की सहभागिता जरूरी है। केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद का टाइगर रिजर्व के रास्ते से शिवपुरी में टूरिज्म को बढ़ाना उनकी प्राथमिकताओं में शुमार है।
गौरतलब है कि शिवपुरी माधव टाइगर रिजर्व का कोर एरिया क्षेत्रफल 375 वर्ग किमी है, जिसमें बलारपुर माता मंदिर एवं नरवर रोड पर झिरना मंदिर है, जबकि कोर एरिया में विस्थापित हुए 5 गांव में 75 से अधिक परिवार अभी भी निवास करते हैं। सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा का कहना है कि शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व का कोर एरिया पहले से ही कम है, और उसमें भी उक्त तीन जगह पर लोगों की मौजूदगी होने की वजह से टाइगरों को डिस्टर्बेंस होता है। ऐसे में मादा टाइगर उन क्षेत्रों में अपने बच्चों को जन्म नहीं देती, जहां पर लोगों की आवाजाही अधिक रहती है।
सीसीएफ शर्मा का कहना है कि शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए यह जरूरी होगा कि जिन क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही अधिक है उसके लिए सभी को सामूहिक प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जबसे टाइगर आए हैं, पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन यह स्थिति तभी बनी रहेगी, जब माधव टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ेगी। जब शिवपुरी में पर्यटक आएंगे, तभी यहां पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

झिरना मंदिर पर नहीं होने देंगे नया निर्माण

शिवपुरी-नरवर रोड पर स्थित झिरना मंदिर परिसर में पुजारी नया निर्माण करना चाहते हैं, जो पूरी तरह से गलत है, क्योंकि टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में इसकी परमीशन नहीं है। इसी बात पर विवाद की स्थिति बनी थी, तथा निर्माण कार्य को रुकवा दिया है।

माधव टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में दो मंदिर व 5 गांव विस्थापित न होने से धीमी होंगी टाइगरों की वृद्धि

जानकारी देते हुए सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page