
झिरना मंदिर के पुजारी पर SAF जवान की हत्या सहित कई मामले दर्ज, की जाए जांच, क्षत्रिय समाज व ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
पोहरी विधायक कुशवाह पर क्षत्रिय व ब्राह्मण समाज को गलत बोलने का आरोप, विधायक देते फिर रहे सफाई
शिवपुरी। माधव टाइगर रिजर्व के कोर जोन में बिना रॉयल्टी का रेत से भरा डंपर पकड़ने के 3 दिन बाद सतनबाड़ा थाने के घेराव का मामला शांत नहीं हुआ। रविवार को क्षत्रिय समाज व ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपकर झिरना मंदिर के पुजारी पर SAF जवान की हत्या सहित अन्य आपराधिक प्रकरण दर्ज होने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह द्वारा क्षत्रिय एवं ब्राह्मण समाज को अपशब्द कहे जाने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि रेंजर के पिता पर दर्ज किया गया प्रकरण निरस्त कर बाबा सहित अन्य लोगों की जांच करवाई जाए।
ज्ञापन में पुजारी कम्मो गुर्जर के अतीत की कहानी में बताया गया है कि वो और उसका वर्तमान में मंदिर का साथी, पूर्व डकैत गिरोह (गट्टा गुर्जर) की गैंग के सदस्य रहे। इस गिरोह ने पुलिस से आमना सामना होने पर फायरिंग की थी, जिसमें एक एसएएफ जवान की गोली लगने से मौत हो गई थी। पुजारी के भेष में कम्मो गुर्जर के खिलाफ कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है, तथा वो 10 साल की जेल काटकर आया है। कम्मो ने मंदिर के पुराने पुजारी पुरुषोत्तम गोस्वामी (सकलपुर) को बल पूर्वक हटाकर खुद पुजारी बनकर बैठ गया। जो मंदिर में 40 भैंसों की डेयरी खोलकर नेशनल पार्क का जंगल चरा रहा है। ज्ञापन में पुजारी पर आरोप लगाया है कि वो रेत-पत्थर के अवैध उत्खनन के कारोबार में भी भागीदार है। यह पुजारी समाज और संत के नाम पर लोगों को बरगलाकर इकठ्ठा करके शासन के काम में बाधक बना हुआ है। इसके खिलाफ दर्ज प्रकरणों की जांच की जाकर उसके खिलाफ हाइवे बाधित करने सहित शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया जाए।
विधायक अब देते फिर रहे सफाई
कैलाश कुशवाह जबसे पोहरी विधायक बने हैं, वो भीड़ देखते ही खुद को रोक नहीं पाते। फिर यह तो अपना विधानसभा क्षेत्र होने से यह अपने वोटर भी हैं, यह सोचकर उस प्रदर्शन में गए, और कुछ कह आए। अब सफाई देते फिर रहे हैं कि मैं तो सभी समाज का सम्मान करता हूं। अपनी तो यही सलाह है कि भीड़ जुटाने वाला पहले देख लो, कहीं वो अपराधी तो नहीं है…

एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपते ट्रक ऑपरेटर यूनियन व क्षत्रिय समाज के लोग






