November 14, 2025
पार्षद कर रहे शिकायत, प्रशासन करवा रहा जांच, गुजरता जा एहा नपाध्यक्ष का कार्यकाल

पार्षद कर रहे शिकायत, प्रशासन करवा रहा जांच, गुजरता जा एहा नपाध्यक्ष का कार्यकाल
हर बार प्रमाणित जांच में घोटाले हो रहे उजागर, कार्यवाही के नाम पर सिर्फ झुनझुना, ऊबड़- खाबड़ शहर में गिरते उठते घर पहुंच रहे लोग

शिवपुरी। शहर विकास के लिए गठित स्वायत्ती संस्था नगरपालिका शिवपुरी में अध्यक्ष को।हटाने के लिए चला दौर अभी खत्म नहीं हुआ। बुधवार को पार्षदों की शिकायत पर एसडीएम शिवपुरी सहित पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों की टीम वार्ड 17 में पहुंची। हर बार की तरह जांच में प्रमाणित घोटाला निकला, अब टीम अगले वार्डों में भी जाएगी। बगीचा सरकार की कसम से शुरू हुआ यह एपीसोड अब शिकायत और जांच के दौर से गुजर रहा है। नपाध्यक्ष के।कार्यकाल का समय भी गुजरता जा रहा है, और शहर की पौने 2 लाख की जनता ऊबड़- खाबड़ शहर में गिरता-उठता घर पहुंच रहा है, जबकि घोटाले सड़कों के ही उजागर हो रहे हैं।
लगभग दो हफ्ते पहले नगर पालिका पार्षदों द्वारा कलेक्टर के नाम एडीएम से की गई घोटाले शिकायत की जांच बुधवार को वार्ड क्रमांक 17 में एसडीम आनंद कुमार राजावत, पीडब्ल्यूडी एसडीओ गौरव जी,नगर पालिका प्रभारी सीएमओ राजेश सक्सेना, उपयंत्री रंजीत खापरे, सत्येंद्र गढ़वाल नपा बाबू विवेक नामदेव, शुभम राठौड़ , राकेश धाकड़ सहित वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद राजा यादव और वार्ड 20 के पार्षद विजय शर्मा बिंदास साथ में मौजूद रहे जहां पर वार्ड क्रमांक 17 में विभिन्न गलियों में मां पीतांबरा कस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा लगभग 18 लाख का रोड रेस्टोरेशन का कार्य किया गया था लेकिन मौके पर कम कार्य और अधिक भुगतान की शिकायत सभी पार्षदों ने कलेक्टर महोदय से की थी जिस पर आज जांच की गई और अन्य दो कार्यों की जांच आगे भी की जाएगी जिसमें वार्ड क्रमांक 25 का रोड रेस्टोरेशन और मुक्ति धाम मैंन रोड से मुक्तिधाम गेट परिसर तक डामरीकरण का कार्य शामिल है।

पार्षद कर रहे शिकायत, प्रशासन करवा रहा जांच, गुजरता जा एहा नपाध्यक्ष का कार्यकाल

वार्ड में जांच पड़ताल करते हुए प्रशासनिक अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page