
टेंट हटाकर भरा कार्यवाही का कॉलम, खबर भी छपी, लेकिन फुटपाथ पर कब्जा बरकरार
नपा के अतिक्रमण हटाने वाले अमले की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल, वसूली की चर्चा सरगर्म
शिवपुरी। शहर के मध्य से गुजरी थीम रोड पर सावरकर पार्क के पास बीते रोज नगरपालिका का अतिक्रमण विरोधी अमला आया। उसने सेसई वाले का वो टेंट हटा दिया, जो उसने फुटपाथ पर।कब्जा करके टेबल कुर्सी लगाईं थी। केवल टेंट हटाने की खबरें भी छप गई, लेकिन फुटपाथ पर आज भी कब्जा कर वो उसका व्यवसायिक उपयोग कर रहा है। नगरपालिका में हर तरफ मची लूट के बीच अतिक्रमण हटाने वाले अमले पर भी वसूली के आरोप लग रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री के निर्देशों पर शिवपुरी शहर को अतिक्रमण मुक्त करने और साफ सुथरा करने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में नगरपालिका का अतिक्रमण विरोधी अमला भी कब्जे हटाने के लिए निकलता है। बीते दो दिन पूर्व सावरकर पार्क के पास सेसई वाले का टेंट हटाकर फुटपाथ को कब्जामुक्त कराने का दावा किया गया, जबकि आज भी वो सड़क पर ही टेबल कुर्सी लगाकर नाश्ता करवा रहा है। यह तो महज उदाहरण है, जबकि शहर की थीम रोड पर अभी भी कब्जों की भरमार है। माधव चौक पर स्थित पुलिस सहायता केंद्र की आड में मिठाई वाले से लेकर समोसे वाले व अन्य दुकानदार पूरी तरह से थीम रोड के फुटपाथ पर कब्जा किए हुए हैं। इन कब्जेधारियों से नपा का अतिक्रमण विरोधी अमला वसूली करके उन्हें रियायत दे जाता है।
ऐसे हालातों के बीच शिवपुरी शहर कैसे सुधार पाएगा, क्योंकि सफाई की जिम्मेदारी जिन कंधों पर है, वो ही कब्जे करवाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। शहर में बनी थीम रोड पर गुना नाके से ग्वालियर नाके तक फुटपाथ गायब है, क्योंकि उस पर ही अस्थाई दुकानदार दिन भर काबिज रहते हैं। झांसी तिराहा एसबीआई शाखा के सामने सड़क पर वाहन खड़े किए जाते हैं, जबकि इसके और आगे की तरफ बढ़ने पर लोहा सरिया वालो ने फुटपाथ पर कब्जा करके अपना सामान सजा कर रखा है। जिसके चलते शहरी क्षेत्र में थीम रोड का फुटपाथ कब्जे में है। कमलागंज क्षेत्र में सड़क किनारे जगह न होने पर फुटपाथ नहीं बनाया, तथा इस एरिया में ठेले वाले सड़क पर ही खड़े होते।हैं।

सेसई वाले का फुटपाथ पर कब्जा करके टेबल कुर्सी लगाए हुए है






