त्योहारी वसूली करने के बाद बाजार में झांकने नहीं आई फूड सेफ्टी की टीम
शिवपुरी। हर साल की तरह इस बार भी दीवाली से पहले त्योहारी वसूली करके फूड सेफ्टी की टीम बाजार से नदारद रही। जिसका परिणाम यह रहा कि शहर की नामी-गिरामी मिठाई की दुकानों पर भी इल्ली लगी मिठाई बेरोकटोक बेची गईं। महत्वपूर्ण बात यह है कि दीवाली दो दिन की होने की वजह से 4 दिन बाद आई दौज तक बची हुई मिठाई बेची गईं।
शहर में इस बार भी मिष्ठान विक्रेताओं ने त्योहार से 7 दिन पहले ही थोकबंद मिठाई बनाकर रख ली थी। चूंकि जांच करने वालों को त्योहारी फीस पहले ही भेज दी गई थी, इसलिए मिठाई बनाने में अमानक खोया से लेकर अन्य घटिया सामग्री मिलाकर मिठाई बनाई गई। त्योहार पर छोटे दुकानदार भले ही माल सही बनाते हैं, लेकिन बड़े दुकानदार आने वाली भीड़ में मिलावटी व अमानक मिठाई खपा देते हैं।
ऐसी ही एक बड़ी दुकान से कोर्ट रोड पर दुकान संचालित करने वाले एनडी पूजन के लिए मिठाई लेकर आए। जब मिठाई खोलकर देखी तो उसमे इल्लियां बिलबिला रहीं थीं। एनडी ने बताया कि वो मिठाई माधव चौक की एक बड़ी दुकान से लेकर आया था। चूंकि त्योहार पर किसी को इतनीं फुर्सत नहीं होती कि वो पूजा छोड़कर मिठाई वाले से उलझने जाए, तो उसने पास से ही लड्डू मंगवाकर दीवाली पूजन किया।
जिले में खपा रहे अमानक व एक्सपायरी सामान
शिवपुरी शहर सहित जिले में अमानक व एक्सपायरी खाद्य सामग्री दुकानों पर खपाई जा रही है। ऐसा सामान बेचने वाले दुकानदारों में फूड सेफ्टी टीम का कोई डर-भय नहीं है। इसमे शहर के अलावा ग्रामीण अंचल में यह कारोबार बेरोकटोक चलाया जा रहा है।
बरसों से जमे अधिकारी, आमजन के स्वास्थ्य को खतरा
शिवपुरी जिले में फूड सेफ्टी की टीम में शामिल अधिकारी बरसों से यहां पदस्थ हैं, जिसके चलते उनकी सभी मिलावटखोरों व अमानक सामान बेचने वालों से उनकी पक्की यारी हो गई है। हर महीने वसूली करके यह अधिकारी कागजों में सेंपल कार्रवाई पूरी कर रहे हैं, और बाजार में मिलावटी व अमानक खाद्य सामग्री बिकने से आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है।