
शर्मा की बैराड़ में शुरू हुई बल्लेबाजी, 5.30 लाख की पकड़ी स्मैक, साथ में मिला तौल कांटा
शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाने में पदस्थ हुए टीआई सुरेश शर्मा ने 5.30 लाख रुपए कीमत की स्मैक सहित विक्रेता का तौल कांटा भी जब्त कर लिया। ज्ञात रहे कि शर्मा जब दिनारा थाने पर रहे तो हर दिन अवैध कट्टा पकड़ते थे, और करेरा में अवैध शराब के केस हर दिन दर्ज हुए। अब बैराड़ में स्मैक की धरपकड़ से शुरुआत की है।
बीते 26 अक्टूबर की शाम को थाना बैराड पुलिस को मुखविर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भौराना झिरी रोड रामदुलारे यादव के फार्म हाऊस के पास कच्चा रास्ता पर स्कूटी से अवैध मादक पदार्थ स्मैक विक्री करने के लिए खडा है। पुलिस बल को भेजा गया तो एक व्यक्ति मुखबिर के बताए हुलिया का एक लाल रंग की स्कूटी लिए खडा था जो पुलिस को देखकर भगाने लगा। जिसे पुलिस ने घेर कर पकडा, नाम पता पूँछा तो उसने अपना नाम नोशाद पुत्र फरियाद शाह उम्र 25 साल निवासी वार्ड क्रं. 08 बैराड थाना बैराड जिला शिवपुरी का होना बताया। जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 19.25 ग्राम , एक इलेक्ट्रोनिक तोल कांटा एवं एक स्कूटी लाल रंग की बगेर नम्बर की कुल कीमती 530000 रुपए की मय स्कूटी की बरामद हुई ।पूछताछ में नोशाद ने बताया कि 5 -6 माह पूर्व से चोरी छुपे अपने साथी मस्तराम धाकड निवासी बरोद के साथ मिलकर करई पाटोन थाना आरोन जिला ग्वालियर के रामनिवास रावत से 2800 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से खरीदकर लाते थे तथा 12 से 14 हजार रुपये प्रति ग्राम लोगों को बैराड एवं बैराड के आसपास रहने वाले लोगों को पुडिया बना कर विक्री करते थे।
इनकी रही भूमिका : निरीशक सुरेश शर्मा , उपनिरी. धर्मेन्द्र शिवहरे मय सउनि हरिओम पाण्डेय, आर. ज्ञानसिंह रावत, अतरसिंह रावत, चेतन राठौर, मांगीलाल, लोकेन्द्र , हरीशंकर चा.आर. मनीष परिहार ।







