November 14, 2025
क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यक्रम में आ रहे महल के युवराज, फिर सजेगा हमारा बदहाल शहर

क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यक्रम में आ रहे महल के युवराज, फिर सजेगा हमारा बदहाल शहर
आईपीएल की तर्ज पर शिवपुरी में भी हो सकता है स्टेट व डिस्ट्रिक टूर्नामेंट, मिलेंगी क्रिकेट प्रतिभाएं

शिवपुरी। स्वच्छता की रैंकिंग में हमेशा पीछे रहने वाला हमारा बदहाल शहर एक बार फिर चमकने वाला है, क्योंकि महल के युवराज 29 अक्टूबर को क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। महान आर्यमन सिंधिया का मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम शिवपुरी आगमन है, तो फिर सिंधिया परिवार से जुड़े लोग उनके स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
महान आर्यमन मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, तो वो आईपीएल की तर्ज पर शिवपुरी में भी स्टेट एवं डिस्ट्रिक लेबल पर यदि मैच कराएं, तो शिवपुरी से भी कई क्रिकेट प्रतिभाएं निकल सकती हैं। वैसे भी शिवपुरी में धन्ना सेठों की कमी नहीं है, जो आईपीएल की तरह टीमें बनाकर मैच करवा सकते हैं।
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर बरसों से सिंधिया परिवार ही काबिज है। इसी तरह शिवपुरी-गुना संसदीय सीट पर भी इसी परिवार का कब्जा रहा था, लेकिन 2019 में तस्वीर बदल गई थी। हालांकि 2024 में फिर से सिंधिया परिवार के खाते में यह सीट आ गई। क्रिकेट के रास्ते महल के युवराज का राजनीतिक प्रवेश भी माना जा सकता है।
… तो फिर शहर पर भी देना चाहिए ध्यान
शिवपुरी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा परिणय वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे महान आर्यमन यदि राजनीति में भी आ रहे हैं, तो उन्हें शहर की समस्याओं पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि जिस बदहाल शहर को उनके स्वागत के लिए सजाया जाएगा, उसको सुंदर बनाने की जिम्मेदारी जिस नगरपालिका की है, वो पिछले दो माह से अखाड़ा बनी हुई है। उसके कायाकल्प के बीच में महल का नेतृत्व ही आड़े आ रहा है।

क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यक्रम में आ रहे महल के युवराज, फिर सजेगा हमारा बदहाल शहर

महान आर्यमन सिंधिया

1 thought on “क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यक्रम में आ रहे महल के युवराज, फिर सजेगा हमारा बदहाल शहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page