November 14, 2025
स्वास्थ्यकर्मी ने लोडेड कट्टा लेकर कोलारस अस्पताल में फैलाई दहशत, किया निलंबित, दर्ज हुआ मामला

स्वास्थ्यकर्मी ने लोडेड कट्टा लेकर कोलारस अस्पताल में फैलाई दहशत, किया निलंबित, दर्ज हुआ मामला

शिवपुरी। जिले के कोलारस स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार की शाम को स्वास्थ्यकर्मी मनीष नाजगढ ने लोडेड कट्टा लेकर अस्पताल में दहशत फैला दी। बीएमओ संजय राठौर की शिकायत पर कोलारस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वहीं सीएमएचओ संजय ऋषिश्वर ने आरोपी स्वास्थ्यकर्मी को निलंबित कर दिया।
कोलारस अस्पताल में ड्रेसर के पद पर पदस्थ मनीष नाजगढ 15 अक्टूबर की शाम 4 बजे लोडेड कट्टा लेकर अस्पताल परिसर में आया। उसने पहले दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों को लोडेड कट्टा दिखाकर धमकाया, तथा उसके बाद बीएमओ के काश में जाकर उन्हें ढूंढा, लेकिन बीएमओ तब तक छुप गए थे। बताते हैं कि मनीष ने लगभग आधा घंटे तक कट्टा लहराकर पूरे अस्पताल में दहशत फैलाई। इस घटना के बाद कोलारस थाने में मनीष के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर।लिया। ज्ञात रहे कि मनीष शराब पीने का आदी है तथा पूर्व में उसका शराब पीते हुए का वीडियो वायरल हो गया था। उस समय भी सीएमएचओ ने उसे सस्पेंड किया था, और इस बार फिर उसे निलंबित कर दिया।
आधा घंटे तक दहशतज़दा रहे लोग
कोलारस अस्पताल में भर्ती व आने वाले मरीजों और उनके अटेंडरों के अलावा अस्पताल के कर्मचारी दहशतज़दा रहे, क्योंकि मनीष लोडेड कट्टा लेकर शराब के नशे में अपशब्द बोलते हुए घूम रहा था। बाद में जब मनीष वहां से चला गया, तब बीएमओ संजय राठौर ने पुलिस थामे पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
स्वास्थ्य विभाग में मनमानी भी उजागर
जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज छोड़कर अंचल की स्वास्थ्य सेवाओं की कमान नेत्र सहायक नवल सिंह चौहान के हाथों में है। सीएमएचओ सिर्फ नाम के हैं, जबकि पूरी आंचलिक स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग नेत्र सहायक के हाथों में है। जिसके चलते अंचल की स्वास्थ्य सेवाएं वेंटीलेटर पर हैं, और वेतन न मिलने से परेशान कर्मचारी कट्टा लेकर घूमने को मजबूर हैं।

स्वास्थ्यकर्मी ने लोडेड कट्टा लेकर कोलारस अस्पताल में फैलाई दहशत, किया निलंबित, दर्ज हुआ मामला

1 thought on “स्वास्थ्यकर्मी ने लोडेड कट्टा लेकर कोलारस अस्पताल में फैलाई दहशत, किया निलंबित, दर्ज हुआ मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page