November 14, 2025
निकले थे ग्वालियर जाने, पुलिस ने रोक लिया, भाजपा जिलाध्यक्ष पुत्र के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

निकले थे ग्वालियर जाने, पुलिस ने रोक लिया, भाजपा जिलाध्यक्ष पुत्र के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
दो दर्जन ब्राह्मण सहित अन्य लोग जब हो रहे थे ग्वालियर रवाना, ट्रैफिक प्रभारी ने दी समझाइश

शिवपुरी। ग्वालियर में होने वाली ब्राह्मण समाज के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए शिवपुरी से भी लगभग दो दर्जन ब्राह्मण तथा अन्य समाजिक लोग जब तैयारी कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया। बाद में समाज के लोगों ने एसपी को ज्ञापन देकर भीम आर्मी के लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर डाली जाने वाली अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि ब्राह्मण वर्सेस भीम आर्मी के बीच चल रहे द्वंद के तहत 15 अक्टूबर को दोनों पक्ष ग्वालियर में आमने- सामने आने वाले थे। ग्वालियर में होने वाले टकराव को प्रशासन ने पहले ही कमजोर कर दिया था। बुधवार को सुबह शिवपुरी शहर से भी लगभग दो दर्जन ब्राह्मण सहित अन्य लोगों ने ग्वालियर जाने की तैयारी कर ली थी। उधर पुलिस भी आज सुबह से उन लोगों को तलाश रही थी।
ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव ने मौके पर पहुंचकर ग्वालियर जाने वाले लोगों को रोक कर कहा कि अब ग्वालियर में कुछ नहीं हो रहा, इसलिए आप लोग भी अपने घरों को लौट जाएं। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि वहां पर होने वाले सुंदरकांड पाठ में शामिल होने के लिए हम जा रहे हैं, लेकिन रणवीर यादव ने उन्हें समझाइश देकर ग्वालियर जाने से रोक लिया। ज्ञात रहे कि ग्वालियर में पुलिस और प्रशासन ने हर परिस्थिति से निपटने की तैयारी करने के साथ ही स्कूलों की छुट्टी करवा दी थी। एक दिन पहले भीम आर्मी ने अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया, तो ग्वालियर में होने वाला तनाव काफी हद तक कम हो गया था। साथ ही शिवपुरी शहर सहित जिले भर में पुलिस ने ग्वालियर में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे लोगों को पहले ही रोक लिया, जिसके चलते ग्वालियर में भी भीड़ इकठ्ठी नहीं हुई।

भाजपा जिलाध्यक्ष पुत्र के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

ग्वालियर जाने से रुके सर्व समाजिक लोगों ने एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को सौंपा। जिसमें उल्लेख किया गया कि भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव के पुत्र राजेंद्र जाटव ने पहले भी एक अभद्र टिप्पणी वाली पोस्ट डाली थी, जिसके संबंध में शिकायत की गई थी, लेकिन कार्यवाही न होने की वजह से आज राजेंद्र ने फिर से पोस्ट डाली है। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए, ताकि इस तरह की अभद्र टिप्पणी करने वाले फिर कोई हिम्मत ना कर सके।

निकले थे ग्वालियर जाने, पुलिस ने रोक लिया, भाजपा जिलाध्यक्ष पुत्र के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

एसपी को ज्ञापन देते हुए सभी समाज के लोग

1 thought on “निकले थे ग्वालियर जाने, पुलिस ने रोक लिया, भाजपा जिलाध्यक्ष पुत्र के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page