November 14, 2025
नशे की रोकथाम के साथ आमजन को जागरूक करने के लिए चलेगा चरणबद्ध अभियान

नशे की रोकथाम के साथ आमजन को जागरूक करने के लिए चलेगा चरणबद्ध अभियान
नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के लिए कलेक्टर ने ली बैठक

शिवपुरी। जिले में बढ़ रही नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने तथा नशीली दवाओं सहित अन्य नशे के खिलाफ प्रशासन अब अभियान चलाने का मन बना रहा है। बुधवार को नारकोटिक्स कॉर्डिनेशन की जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें चरणबद्ध अभियान पर भी चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री चौधरी ने जिले की भौगोलिक स्थिति, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध की गई कार्यवाहियों, तथा नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि नशे की रोकथाम के लिए ठोस और चरणबद्ध रणनीति आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने तीन चरणों की कार्ययोजना प्रस्तुत की पहला चरण के तहत नशे की शुरुआत को रोकने हेतु विद्यालयों में निबंध, चित्रकला, शपथ एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में जागरूकता लाए। दूसरा चरण के तहत समाज में नशा करने वालों को सुधारने और नशा छोड़ने हेतु प्रेरित करें तथा तीसरा चरण के अंतर्गत उन लोगों को नशा मुक्ति केंद्रों से जोड़ने का, जो नशे की लत में गहराई तक जा चुके हैं।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विद्यालयों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों के पास सिगरेट, गुटखा जैसी नशीली वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केवल कानून का विषय नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व भी है, जिसके लिए जनभागीदारी अनिवार्य है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कहा कि जिले में प्रतिबंधित ड्रग्स के अवैध क्रय-विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों और धार्मिक स्थलों से 100 मीटर की दूरी के भीतर शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, विद्यालयों और कॉलेजों में युवा वर्ग के बीच नशे की प्रवृत्ति रोकने के लिए चलचित्र प्रदर्शन, वेबिनार, दीवार लेखन और पम्पलेट वितरण जैसे जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएं।
चरणबद्ध अभियान के दो चरण तो समझ में आ रहे हैं कि वो किए जा सकते हैं, लेकिन नशामुक्ति केंद्र तो शिवपुरी में प्राइवेट संचालित है, जिसमें ली जाने वाली राशि के अनुरूप सुविधा नहीं मिलती। इसके लिए शासकीय नशामुक्ति केंद्र खोला जाना बेहद जरूरी है।

नशे की रोकथाम के साथ आमजन को जागरूक करने के लिए चलेगा चरणबद्ध अभियान

बैठक में शामिल कलक्टर-एसपे सहित अन्य अधिकारी

1 thought on “नशे की रोकथाम के साथ आमजन को जागरूक करने के लिए चलेगा चरणबद्ध अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page