
तीन सडक़ हादसों में महिला सहित 5 लोगों की गई जान
शिवपुरी। दीवाली का दिन यानि गुरुवार को जब पूरे जिले में दीपों के पर्व की खुशियां मनाई जा रहीं थीं, उस समय पांच परिवारों में मातम पसरा हुआ था। तीन अलग-लग सड़क हादसों में एक महिला सहित 5 लोगों की जान चली गई। महत्वपूर्ण बात यह है कि मरने वालों में कोई देवता पूजने जा रहा था, तो कोई दीवाली मनाने जा रहा था।
बाइकों की भिड़ंत में गईं दो जान
अमोला थाना अंतर्गत अमोलपठा रोड पर दो बाइकें आमने-सामने तेज रफ्तार में भिड़ गई। जिसमे रामपुरा गांव के संजय आदिवासी (25) व राजगढ़ गांव के बलवीर आदिवासी की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनो बाइकें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
देवता पूजने गए थे, लौटते मे मिली मौत
दीवाली के मौके पर अशोकनगर जिले के नई सराए थाना अंतर्गत रहने वाले प्रेम नारायण ओझा (65) व ब्रजेश केवट (25) बाइक पर सवार होकर गुरूवार को बदरवास के ग्राम दीघोद में अपने देवताओं की पूजा करने के लिए आए थे। पूजा करने के बाद जब दोनो वापस घर जा रहे थे, तभी हाइवें पर दीघोद कट पॉइंट पर एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बदरवास अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। उधर टक्कर मारने वाला कार चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज किया है।
बाइक में फंसी साड़ी, महिला की मौत
श्योपुर जिले के कराहल में रहने वाला रंजीत परमार गुना में काम करता है। दीवाली पर वो गुना से बस में बैठकर शिवपुरी आया, और यहां से वो अपनी बाइक पर अपनी पत्नी अंजली (32) व दो बेटो के साथ अपने गांव ससारी तहसील कराहल जा रहा था। जब उनकी बाइक पोहरी निकलने के बाद श्योपुर रोड पर अंजली की साड़ी चलती बाइक के पहिए में फंस गई तो वो बाइक से नीचे गिर गई। इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके चलते पहले उसे पोहरी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात अस्पताल में अंजली ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह महिला के शव का पीएम कराकर मामले की संबंधित थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
