
मध्यप्रदेश की मंडियों में बैठे हैं भाजपा के दलाल: जयवर्धन सिंह
बोले जयवर्धन: बरसों से नहीं कराए मंडी अध्यक्ष और सहकारिता के चुनाव,
शिवपुरी शहर के गांधी पार्क में शनिवार को आयोजित हुई कांग्रेस की किसान यात्रा में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि शिवपुरी ही नहीं पूरे प्रदेश की मंडियों में किसान की जगह भाजपा के दलाल काम करके भ्रष्टाचार के रहे हैं।जयवर्धन ने कहा कि बेसों से मंडी और सहकारिता के चुनाव न कराके भाजपा ने अपने दलालों को बिठाकर सिर्फ भ्रष्टाचार किया है, जिस वजह से प्रदेश का किसान परेशान है।
जयवर्धन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के समय में मंडी अध्यक्ष और सहकारिता के चुनाव होते थे। जिसमें किसान की भागीदारी मंडी से लेकर सहकारी बैंकों में होती थी। जब किसान मंडी में होता था तो किसान की आवाज उठने पर उसकी सुनवाई हुआ करती थी। अब जबकि मंडी और सहकारिता के चुनाव ही नहीं कराए जाते हैं, जिस वजह से मंडी और सहकारी बैंक में भाजपा के दलाल बेरोकटोक किसानों के पैसे और उनके हक पर डकैती डाल रहे हैं, तथा किसान की आवाज उठाने वाला कोई नहीं रह गया। मंडी में सचिव द्वारा किसानों के हक पर लूटपाट करके सरकार के लोगोंको जेब भर रहा है। जयवर्धन ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवपुरी, गुना और ग्वालियर की सहकारी बैंक में करोड़ों का घोटाला किए जाने की वजह से किसानों को अपना ही पैसा नहीं मिल पा रहा। जिसके लिए किसान से लेकर आमजन भी परेशान है, क्योंकि उसे अपना ही बैंक में जमा पैसा नहीं मिल रहा है।
जयवर्धन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने संगठित गिरोह बनाकर मंडी से होने वाली आय और सहकारिता में भ्रष्टाचार करके करोड़ों का घोटाला किया, जिसके चलते गरीब किसान अपने ही जमा पैसों के लिए भटक रहा है। उन्होंने किसानों और आमजन को यह भरोसा दिलाया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो फिर किसानों का शोषण रुकेगा। क्योंकि खाद के लिए किसान परेशान होकर लंबी लाइनों में लगा हुआ है, बैंकों में भ्रष्टाचार होने से किसान को अपना ही पैसा नहीं। मिल पा रहा, जबकि घोटाले में शामिल जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से निश्चिंत हैं, क्योंकि उन्होंने माल कमाकर भाजपा की सरकार को दिया है।








1 thought on “मध्यप्रदेश की मंडियों में बैठे हैं भाजपा के दलाल: जयवर्धन सिंह”