
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में गए सीएम, शिवपुरी- गुना संसदीय क्षेत्र में प्रस्तावित दौरा हुआ निरस्त
ग्वालियर-चंबल संभाग में चल रही सिंधिया वर्सेस तोमर खींचतान का असर तो नहीं, अब पिछोर में केवल सिंधिया का दौरा
शिवपुरी। बीते एक सप्ताह से यह चर्चा सरगर्म थी कि प्रदेश के मुखिया यानि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा में आ रहे हैं। जिसके चलते प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं। इस बीच एकाएक सीएम का आगमन निरस्त हो गया, और अब केवल क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ही 12 अक्टूबर को पिछोर आएंगे। सीएम का दौरा गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र की विधानसभा में निरस्त होने तथा पिछले माह ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की करेरा विधानसभा में मुख्यमंत्री के आने व सौगातों की घोषणाओं से राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
गौरतलब है कि बीते 27 सितंबर को प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव करेरा विधानसभा की नरवर तहसील में आए थे। चूंकि करेरा विधानसभा, ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में आती है, इसलिए उस कार्यक्रम के ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह शामिल हुए थे। इस दौरान सीएम ने नरवर और करेरा के लिए कई घोषणाएं भी की थीं। बताते हैं कि सीएम का वो दौरा नरेंद्र सिंह तोमर के गलियारे से बना था, क्योंकि करेरा विधायक तोमर गुट के बताए जाते हैं।
इसके बाद गुना/शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में आने वाली पिछोर विधानसभा में आगामी 12 अक्टूबर को सीएम का दौरा बन रहा था। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अशोकनगर होते हुए भोपाल तक दौरा कर आए। गुरुवार की शाम तक यही माना जा रहा था कि सीएम 12 को पिछोर आएंगे, लेकिन देर शाम एकाएक मुख्यमंत्री का पिछोर दौरा निरस्त हो गया। सीएम का दौरा निरस्त होने से पिछोर विधायक सहित क्षेत्रीय जनता भी मायूस हो गई। क्योंकि यदि सीएम आते तो वो क्षेत्र को कई सौगातें देते, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं हो पाएगा। सीएम का ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की विधानसभा में आना और गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र की पिछोर विधानसभा में तय कार्यक्रम निरस्त होना, कहीं तोमर वर्सेस सिंधिया खींचतान का असर तो नहीं है। खेर पर्दे के पीछे की कहानी जो भी हो, लेकिन सीएम का पिछोर दौरा निरस्त होने से स्थानीय जनता में निराशा है।








1 thought on “ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में गए सीएम, शिवपुरी- गुना संसदीय क्षेत्र में प्रस्तावित दौरा हुआ निरस्त”