September 30, 2025
जिले में बिगड़ रहे हालात, अब ढूंढे से नहीं मिल रहे आपसे खून का रिश्ता बताने वाले

जिले में बिगड़ रहे हालात, अब ढूंढे से नहीं मिल रहे आपसे खून का रिश्ता बताने वाले
शिवपुरी में नगरपालिका के बाद, कल पोहरी और करेरा में, आज बदरवास में स्थिति तनावपूर्ण

शिवपुरी। जिले में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं, तथा आज हर वर्ग सहमा हुआ है, क्योंकि भीड़ इकठ्ठा हो रही है। स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि ऐसी परिस्थितियों को संभालना तो दूर, पब्लिक के बीच भी नहीं जा रहे। ऐसे में जिले की जनता को उनका इंतजार है, जो पहले पारिवारिक रिश्ते बताते थे, तथा पिछले दौरे में तो खून का रिश्ता ही जोड़ लिया। बदरवास में स्थिति तनावपूर्ण होती जा रही है। हालांकि पुलिस भी हर ग्रुप के साथ परछाई की तरह चल रही है।
कोलारस विधानसभा में एक व्यापारी पुत्र और यादव समाज के युवकों से विवाद हो गया था। जिसमें अलग-अलग समय पर दोनों ने एक-दूसरें पर हाथ साफ भी कर लिए। चूंकि दूसरे दौर में यादवों ने हाथ साफ किया, तो पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें पकड़ भी लिया।
आज सुबह से बदरवास नगर में व्यापारी और यादव समाज के युवा आमने- सामने आ गए, जिनके बीच में पुलिस ने आकर दोनों के बीच बेरीकेट्स लगा दिए। अभी दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन स्थानीय विधायक महेंद्र यादव अभी तक उनके बीच नहीं गए। बताते हैं कि इस मुद्दे को विधायक विरोधी गुट हवा दे रहा है।
ज्ञात रहे कि शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे में 5 दिन पुराने एक विवाद के चलते पत्रकार देवीसिंह जादौन पर उनके पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने पीट दिया। इस घटना के बाद पोहरी में तनाव बढ़ गया था, तथा वर्ग संघर्ष कराने का भी कुछ लोगों ने प्रयास किया, लेकिन एडिशनल एसपी संजीव मुले ने मामले को रफा-दफा करवाया। यहां पर पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह आ गए थे।
उधर करेरा में खाद के लिए आए किसान में नायब तहसीलदार ने थप्पड़ ही जड़ दिया था। पीड़ित किसान का मुद्दा उस समय हाईट पकड़ गया, जब कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीड़ित किसान से मोबाइल पर बात कर ली। जिले में किसान भी खाद के लिए परेशान है। ऐसे संकट में आओ, तो हमें लगेगा कि खून ने खून की आवाज सुनी है, वरना हम तो मानेंगे कि जुमला हो है….

जिले में बिगड़ रहे हालात, अब ढूंढे से नहीं मिल रहे आपसे खून का रिश्ता बताने वाले

3 thoughts on “जिले में बिगड़ रहे हालात, अब ढूंढे से नहीं मिल रहे आपसे खून का रिश्ता बताने वाले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page