September 30, 2025
पीआईसी से हटाने का नपाध्यक्ष को अधिकार नहीं, कलेक्ट्रेट में याचिका विचाराधीन, बैठक से रखा दूर

SDNEWS SHIVPURI|पीआईसी से हटाने का नपाध्यक्ष को अधिकार नहीं, कलेक्ट्रेट में याचिका विचाराधीन, बैठक से रखा दूर

मामला पूर्व पीआईसी मेंबर एवं पार्षद गौरव सिंहल का, कलेक्टर से की शिकायत

शिवपुरी। नगरपालिका परिषद शिवपुरी में शुक्रवार को प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) की बैठक हुई, लेकिन उसमें पीआईसी मेंबर रहे गौरव सिंघल को आमंत्रित नहीं किया। जिसके चलते गौरव ने नगरपालिका एक्ट के प्रावधानों को बताते हुए शिकायत कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से की है। गौरव का कहना है कि नपाध्यक्ष अपने लेटरहेड का दुरुपयोग कर रही हैं।
गौरतलब है कि वार्ड नंबर 37 के पार्षद गौरव सिंघल नपा की पीआईसी में सदस्य थे, जिन्हें 19 जून 2025 को नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने एक पत्र जारी करके गौरव को पीआईसी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उसके बाद से ही गौरव भी अध्यक्ष विरोधी खेमे में जुड़ गए थे। चूंकि पीआईसी की सदस्यता से हटाने एवं सदस्य बनाने का अधिकार मुख्य नगरपालिका अधिकारी को है, लेकिन गौरव को हटाने वाले पत्र में अकेली नपाध्यक्ष की सील और दस्तखत हैं।
गौरव ने खुद को नियमाविरूढ हटाए जाने के खिलाफ कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के समक्ष याचिका दायर की है, जो अभी विचाराधीन है। अभी तक उसमें कोई निर्णय न होने के बावजूद नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने गौरव की जगह एक अन्य पार्षद को बिना सदस्य बनाए अनधिकृत रूप से बैठक में आमंत्रित कर लिया, जो पूरी तरह गलत है। इतना ही नहीं गौरव ने तो यह भी आरोप लगाया है कि मेरे ही तरह के कई पत्र नपाध्यक्ष अपने लेटरहेड का दुरुपयोग करके पत्र जारी किए, जो पूरी तरह से गलत हैं। इस संबंध में गौरव ने आज फिर से कलेक्टर शिवपुरी को शिकायत भेजी है।
आज हुई पीआईसी में 29 बिंदुओं का एजेंडा था। जिसमें एलम/ब्लीचिंग के अलावा बाजार की खुदी पड़ी सड़कों की रिपेयरिंग सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं। ज्ञात रहे कि नगरपालिका में शहर की खुदी सड़कों की पेंच रिपेयरिंग यानि रोड रेस्टोरेशन के नाम पर 4.50 करोड़ रुपए की राशि आई, जिसे दो नई सड़क बनाकर नपा के भ्रष्ट तंत्र के साथ मिलकर ठेकेदार ने हड़प कर ली, तथा उसकी फाइल भी नपा दफ्तर से गायब है।

पीआईसी से हटाने का नपाध्यक्ष को अधिकार नहीं, कलेक्ट्रेट में याचिका विचाराधीन, बैठक से रखा दूर

अकेले अपने हस्ताक्षर से पीआईसी सदस्य को हटा दिया था नपाध्यक्ष ने

1 thought on “SDNEWS SHIVPURI|पीआईसी से हटाने का नपाध्यक्ष को अधिकार नहीं, कलेक्ट्रेट में याचिका विचाराधीन, बैठक से रखा दूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page