September 30, 2025
फिजिकल पुलिस का कारनामा: डेयरी संचालक से मारपीट के मामले में कर दी बाला-बाला जांच

फिजिकल पुलिस का कारनामा: डेयरी संचालक से मारपीट के मामले में कर दी बाला-बाला जांच
जांच में पीड़ित को छुड़ाकर लाने वालों के बयान ही नहीं लिए, आरोपी पक्ष के बयानों को सच माना

शिवपुरी। यूं तो खाकी का खौफ होता है, लेकिन शिवपुरी में वर्दी वाले एक परिवार से बेहद डरे हुए हैं। फिजिकल थाना पुलिस ने तो डेयरी संचालक से मारपीट के मामले में शिकायतकर्ता का आवेदन लिया नहीं, और बाला-बाला जांच करके आरोपी पक्ष को बचाने की रिपोर्ट तैयार कर ली। जांच रिपोर्ट में पुलिस ने उन लोगों के बयान ही नहीं लिए जो डेयरी संचालक को बंधक से छुड़ाकर लाए थे। जबकि इसके उलट आरोपी पक्ष के बयानों को सच मानते हुए रिपीट में डेयरी संचालक को झूठा करार दे दिया।
ज्ञात रहे कि मंगलवार को जब 10 हजार के इनामी फरार ठेकेदार अर्पित शर्मा को पुलिस फरार बताती रही, तथा हाईकोर्ट से जमानत निरस्त होते ही आरोपी ने शिवपुरी कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जबकि जांच अधिकारी संजय मिश्रा उसे फरार बताते रहे। अभी पुलिस इन दाग धब्बों को धो भी नहीं पाई थी कि आज फिजिकल थाने की एक जांच रिपोर्ट का खुलासा हो गया। जिसमें ठेकेदार अर्पित के परिजनों ने डेयरी संचालक मुकेश जैन को 26 हजार रुपए का बिल ना देकर उसको बंधक बनाकर मारपीट कर दी थी। जिसकी शिकायत मुकेश जब फिजिकल थाने गया , तो इसका आवेदन नहीं लिया, लेकिन बाद में अपनी गर्दन बचाने के लिए अपने हिसाब से जांच करके उसकी रिपोर्ट भी तैयार कर ली, जिसमें आरोपी पक्ष को क्लीन चिट दे दी।

फिजिकल थाने की लाइव रिपोर्ट:

मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत करने के बाद डेयरी संचालक मुकेश जैन आज फिजिकल थाने पहुंचा। टीआई नवीन यादव ने पहले तो कहा कि तुम्हारे साथ जब घटना हुई, तब शिकायत क्यों नहीं की। मुकेश ने कहा कि मैं तो आया था, किसी ने आवेदन लिया हो नहीं। कुछ देर में टीआई यादव एक जांच रिपोर्ट देखने लगे, जिसमें मुकेश के बयान के अलावा दूसरे पक्ष के पांचों के बयान लिए गए। पीड़ित ने शिकायत में उन लोगों के नाम भी लिखे थे, जो उसे छुड़ाकर लाए थे, लेकिन पुलिस अपनी जांच रिपोर्ट में उनके बयान तक नहीं लिए। जब यह सवाल टीआई यादव से किया, तो वे निरुत्तर हो गए। कुछ देर में थाने पर प्रेम स्वीट के राजू जैन आए, और उन्हें टीआई को बताया कि जब हम छुड़ाने गए तो पीड़ित के हाथ पैर कांप रहे थे। महत्वपूर्ण बात यह है कि फिजिकल थाना पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में पीड़ित के बयान लेकर दूसरे पक्ष के बयानों को सच मानकर जांच में क्लीन चिट दे दी। इस बीच एडिशनल एसपी का फोन भी टीआई के पास आया। कुछ देर बाद टीआई यह कहकर चले गए कि मैं माइक -2 से बात करके कुछ करने का आश्वासन दे गए। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस मामले में कार्यवाही के लिए शिवपुरी विधायक कह चुके हैं, तथा जैन समाज एवं व्यापारी वर्ग भी एकजुट होने लगा है।

फिजिकल पुलिस का कारनामा: डेयरी संचालक से मारपीट के मामले में कर दी बाला-बाला जांच

पीड़ित डेयरी संचालक मुकेश जैन

1 thought on “फिजिकल पुलिस का कारनामा: डेयरी संचालक से मारपीट के मामले में कर दी बाला-बाला जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page