
जमानत निरस्ती का आदेश होते ही इनामी ठेकेदार ने किया कोर्ट में सरेंडर, पुलिस की कलई खुली
शहर में हो था डेढ़ माह से फरार ठेकेदार, जांच अधिकारी पार्षदों के बयान में करते रहे टाइम पास
शिवपुरी। शहर विकास के लिए आई करोड़ों की राशि डकारने और डेढ़ माह से पुलिस रिकॉर्ड में फरार 10 हजार रुपए का इमामी ठेकेदार अर्पित शर्मा ने मंगलवार को शिवपुरी न्यायालय में सरेंडर कर दिया। इस खेल का आश्चर्यजनक पहलू यह है कि आज सुबह लगभग 10 बजे हाईकोर्ट से ठेकेदार की जमानत निरती का आदेश आया, और उसके कुछ देर बाद ही आरोपी शिवपुरी न्यायालय पहुंच गया। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी ठेकेदार शहर में ही बना रहा, और जांच अधिकारी एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा पार्षदों के बयान लेकर टाइम पास करते रहे। आरोपी को पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है, जिसमें उसके द्वारा गायब की गईं 4.50 करोड़ की रोड रेस्टोरेशन फाइल सहित अन्य दस्तावेज तलाशे जाएंगे।
ज्ञात रहे कि बीते सोमवार को हाईकोर्ट ग्वालियर में फरार ठेकेदार अर्पित शर्मा की जमानत पर बहस हुई थी, जिसमें न तो नपा के वकील गिरीश गुप्ता और ना ही पुलिस की ओर से कोई वकील वहां खड़ा हुआ। हाईकोर्ट जज ने फैसला मंगलवार के लिए रोककर, आज सुबह लगभग 10 बजे ऑनलाइन जमानत निरस्ती का आदेश अपलोड कर दिया। ठेकेदार की जमानत निरस्त होते ही पूरे शहर को यह पता चल गया था कि वो शिवपुरी कोर्ट में सरेंडर कर रहा है, लेकिन हमारी जागरूक पुलिस के नेटवर्क ऐसे गायब हुए कि वो हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। शिवपुरी की मीडिया कोर्ट पहुंच गई, लेकिन पुलिस का मुखबिर तंत्र कान में तेल डालकर बैठा रहा।
सफेद शर्ट -काला पेंट, मुंह पर मास्क
आज सुबह लगभग 10.30 बजे फरार ठेकेदार अर्पित शर्मा वकील के ड्रेसकोड वाले कपड़े और चेहरे पर मास्क लगाकर कोर्ट में पहुंच गया। इसी बीच मजिस्ट्रेट विवेक शर्मा के यहां उसका सरेंडर आवेदन पेश कर दिया गया। इस बीच तेज तर्रार जांच अधिकारी मिश्रा भी अपनी टीम के साथ कोर्ट आ गए। कुछ देर बाद आरोपी को जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद उसे कोतवाली ले जाया गया। बताते हैं कि आरोपी ठेकेदार कह रहा था कि पीआर (पुलिस रिमांड) खत्म होते ही जमानत पर बाहर आ जाऊंगा। उसका यह कॉन्फिडेंस कई सवालों को जन्म दे रहा है। अब देखना यह है कि दिन के पीआर में पुलिस आरोपी के कब्जे से नगरपालिका की करोड़ों रुपए के घोटालों की फाइलें बरामद करती है, या फिर सेवा सत्कार में ही यह दिन गुजार देगी।
आरोपी ठेकेदार अर्पित कोतवाली में पीआर के दौरान
1 thought on “जमानत निरस्ती का आदेश होते ही इनामी ठेकेदार ने किया कोर्ट में सरेंडर, पुलिस की कलई खुली”