September 30, 2025
लोन वाले को छोड़ गारंटर किया बेघर, 3 करोड़ की प्रापर्टी लूट में सहभागी बने विधायक व प्रशासन

लोन वाले को छोड़ गारंटर किया बेघर, 3 करोड़ की प्रापर्टी लूट में सहभागी बने विधायक व प्रशासन
शहर विकास से पल्ला झड़ने वाले शिवपुरी विधायक प्रापर्टी में लगा रहे अपना जोर

शिवपुरी। बैंक से लोन लेते समय लोग अपने रिश्तेदारों को गारंटी के लिए ढूंढते हैं। ऐसे ही एक गारंटर को अपने मौसा के लोन की गारंटी देना महंगा पड़ गया। बैंक प्रबन्धन और नीलामी में प्रापर्टी खरीदने वालों की सांठगांठ के चलते दिनदहाड़े 3 करोड़ की प्रापर्टी लूट कर ली गई। महत्वपूर्ण बात यह है कि शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन शहर विकास से अपना पल्ला झाड़ते हैं, और प्रापर्टी कारोबार में अपना पूरा रोल निभा रहे हैं।

यह है मामला:

राजेश्वरी रोड पर 25 वाई 55 वर्गफुट की प्रापर्टी मालिक उमेश गर्ग के गुना निवासी मौसा विनोद द्वारा अपनी फैक्ट्री पर पंजाब नेशनल बैंक से लिए गए लोन के कागजों में उमेश के पिता ने गारंटर के रूप।में हताक्षर के दिए थे। उमेश ने बताया कि हमारे मौसा ने वो प्रापर्टी दिल्ली की एक कंपनी को देकर लोन दिल्ली वाली पार्टी पर ट्रांसफर करवा दिया था। इस दौरान वर्ष 2022 में उमेश ने उक्त लोन और अपनी गारंटी के कागज बैंक से मांगे,।लेकिन बैंक ने नहीं दिए।
इसके बाद बैंक प्रबंधन ने उमेश की 6 करोड़ की प्रापर्टी को महज 1.52 करोड़ रुपए में 4 लोगों के नाम कर दी। इन चार लोगों में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन का छोटा भाई धर्मेंद्र जैन भी शामिल है। उमेश ने बताया कि बैंक से
राजेश्वरी रोड पर स्थित 25 वाई 55 वर्गफीट की 5- 6 करोड़ की प्रापर्टी को महज 1.50 करोड़ रुपए में 4 लोगों ने मिलकर बैंक से अपने नाम करवा ली। इनमें शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के छोटे भाई धर्मेंद्र जैन भी खरीदने वालों में शामिल हैं।
प्रापर्टी मालिक उमेश का कहना है कि बीते 9 सितंबर की दोपहर 12.30 बजे उनके मकान और दुकान की दीवार पर नोटिस चस्पा किया, तथा शाम 4 बजे पुलिस और प्रशासन की टीम लेकर मकान व दुकान खाली करवाने आ गए।
इस पूरे खेल में बैंक से खरीदारों की सांठगांठ के अलावा पॉवर पॉलिटिक्स के चलते प्रशासन ने भी इस गड़बड़झाले के सहयोगी की भूमिका निभाई। चूंकि 5- 6 करोड़ की प्रापर्टी महज डेढ़ करोड़ में बैंक के सहारे हड़पने वालों ने इस दौरान सभी को सेट भी कर लिया।
जिस उमेश की पॉवर पॉलिटिक्स के चलते करोड़ों की जमीन कौड़ियों में ली गई, उसके छोटे भाई शुभम गर्ग (सोशल वर्कर) की मौत बीते अक्टूबर 2024 में होने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उमेश के परिवार को सांत्वना देने गए थे।
एक तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया मफ़ियाराज के खिलाफ हुंकार भर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन अपने पावर का इस्तेमाल शहर विकास में करने की बजाए प्रापर्टी में परिजनों का सहयोग करने में लगे हुए हैं। तो फिर ऐसे में मफ़ियाराज कैसे खत्म होगा?
यह मामला SS न्यूज द्वारा उठाए जाने के बाद शहर के प्रबुद्धजन इस पीड़ित परिवार के सहयोगम खड़े हो गए हैं। जिससे अब यह उम्मीद है कि पीड़ित को न्याय मिलेगा।

लोन वाले को छोड़ गारंटर किया बेघर, 3 करोड़ की प्रापर्टी लूट में सहभागी बने विधायक व प्रशासन

पीड़ित उमेश गर्ग, जिसे गारंटी के बदले गंवाना पड़ा अपना आशियाना

1 thought on “लोन वाले को छोड़ गारंटर किया बेघर, 3 करोड़ की प्रापर्टी लूट में सहभागी बने विधायक व प्रशासन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page