
केंद्रीय मंत्री से पहले प्रभारी मंत्री का शिवपुरी में पायलेटिंग दौरा, जनता को दीं आश्वासन टेबलेट
समस्या सुनकर कहीं दी जादू की झप्पी, तो कहीं तेवर बिगड़े देख बढ़ा दी स्पीड, नाले पर लगी जाली
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर 10 सितंबर को शिवपुरी आ रहे हैं। जिसके चलते उनके खास सिपहसलार और शिवपुरी के प्रभारी मंत्री ने हर बार की तरह सोमवार को शिवपुरी का पायलेटिंग (मंत्री के आगे चलने वाली सुरक्षा गाड़ी) दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नपा उपाध्यक्ष सरोज व्यास का वार्ड भी देखा, जहां नाले में गंदगी देखकर वो नाराज भी हुए, लेकिन जाली लगी होने की वजह से वो कुछ कर नहीं पाए। मनियर बस्ती में कुछ जगह लोगों के क्रोध को मंत्री ने जादू की झप्पी देकर शांत किया, तो कहीं माहौल अधिक खराब देख तेज कदमों से आगे बढ़ गए।
मध्यप्रदेश का शिवपुरी एकमात्र ऐसा जिला मुख्यालय है, जहां की जनता के साथ नेता मजाक और अधिकारी शोषण करने का कोई मौका नहीं गंवाते। आज भ्रमण के दौरान मंत्री के साथ शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के हाथ पकड़कर कहा कि इस वार्ड को कुछ दे दो, लेकिन विधायक हाथ छुड़ाकर कह रहे थे कि दिया, लेकिन नगरपालिका ने कुछ किया नहीं। इसके बाद मंत्री बोले कि कुछ तो काम बताओ, जिसकी मै घोषणा कर दूं, और बाद में एक हेलोजन लगवाने के लिए ढाई लाख रुपए विधायक निधि से देने की बात कही। इस पर विधायक ने कहा कि नपा से टाइम लाइन ले लो, तो प्रभारी सीएमओ एसडीएम आनंद राजावत से कहा कि लाइट लगवाओ, मै अगले दौरे पर पूछूंगा। इस पूरे घटनाक्रम को देख रही जनता में यह भी चर्चा रही कि जैसे मदारी अपने जमूरे को निर्देशित करता है, और जनता दर्शक बनकर देख रही है।
मनियर के बाद नपा उपाध्यक्ष सरोज व्यास के वार्ड 26 में मंत्री पहुंचे, जहां पर उन्होंने सड़क कुंडली के साथ नाला देखा, तो उसकी तरफ तेज कदमों से आगे बढ़े। नाले में गंदगी भरी थी, लेकिन उसने कूदने से रोकने के लिए जाली लगी थी। बाद में पता चला कि प्रभारी मंत्री शहर की श्रीराम कॉलोनी को आदर्श कॉलोनी बनाने की बात कह गए। अब देखते हैं कि केंद्रीय मंत्री का अगला दौरा कब होगा, और उससे पहले शहर का भ्रमण करने प्रभारी मंत्री कब आएंगे…इंतजार रहेगा।
विधायक का हाथ पकड़कर हेलोजन हाईमास्ट लगाने को कहते प्रभारी मंत्री
नपा उपाध्यक्ष के वार्ड 26 में नाला देखने पहुंचे प्रभारी मंत्री, सामने लगी है जाली
1 thought on “केंद्रीय मंत्री से पहले प्रभारी मंत्री का शिवपुरी में पायलेटिंग दौरा, जनता को दीं आश्वासन टेबलेट”