September 30, 2025
जल्द ही आधुनिक शहर बनेगा शिवपुरी..!

जल्द ही आधुनिक शहर बनेगा शिवपुरी..!
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक में दिए निर्देश, समय सीमा में हों काम

शिवपुरी। शिवपुरी अब एक आधुनिक और आदर्श शहर बनेगा..! यह मै मजाक नहीं कर रहा, बल्कि यह दावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया है। दो वर्ष पूरे होने वाले प्रोजेक्ट भले ही 18 साल बाद भी अधूरे हैं, लेकिन अब उन्होंने कह दिया है कि सभी कार्य समय सीमा में पूरे किए जाएं। सिंधिया की इस ऑनलाइन बैठक में कलेक्टर-एसपी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी में प्रशासनिक समीक्षा बैठक ली। जिसमें केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि शिवपुरी को आधुनिक शहरी नियोजन के तहत विकसित किया जाएगा, ताकि यह शहर न केवल सुविधाओं से समृद्ध हो, बल्कि सौंदर्य और स्वच्छता में भी उदाहरण प्रस्तुत कर सके।
बैठक के दौरान शहर के प्रमुख स्थलों के सौंदर्यीकरण, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने, स्वच्छता प्रबंधन को सुदृढ़ करने और व्यापक स्तर पर पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने जैसे मुद्दों पर ठोस सुझाव और निर्णय लिए गए। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक विभाग अपनी परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करेगा। सभी कार्यों के लिए स्पष्ट टाइमलाइन तय की गई है और उनकी सतत मॉनिटरिंग की जाएगी। सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिंधिया ने आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से शिवपुरी का कायाकल्प होगा और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।बैठक में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्व में भी हो चुकी हैं ऐसी घोषणाएं

शिवपुरी शहर एक प्रैक्टिकल लेब बनकर रह गया है, जहां पर बहुत से प्रयोग किए जा चुके हैं,।लेकिन सफल कोई नहीं हुआ। शहर के मुख्य बाजार कोर्ट रोड को वन- वे करने का दो बार प्रयास हुआ, लेकिन वो विफल हो गया। नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह के चुनाव प्रचार में भी शिवपुरी को पेरिस बनाने का दावा किया गया था। जिस शहर की नगरपालिका में करोड़ों का भ्रष्टाचार करके चंद जनप्रतिनिधियों और एक ठेकेदार ने अपने घर भर लिए हों, उनसे रिकवरी किए बिना, इस शहर को आधुनिक और आदर्श शहर कैसे बनाया सकेगा। खैर हम तो चाहते हैं कि हमारा शहर पूरे प्रदेश में मॉडल बने, क्योंकि पिछले 20 साल से ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेता यहां से सांसद हैं।

जल्द ही आधुनिक शहर बनेगा शिवपुरी..!

शिवपुरी के अधिकारियों से ऑनलाइन समीक्षा बैठक में चर्चा करते सिंधिया

1 thought on “जल्द ही आधुनिक शहर बनेगा शिवपुरी..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page