
मंगलम के वृद्धाश्रम में पहुंची निर्भया पुलिस, ठंडी सड़क से महिला को पकड़कर लाई
वृद्धा का अब कुछ लेकर परिजनों ने उसे वृद्धाश्रम में छोड़ा, शहर में कई परिवारों में बिगड़े हालात
शिवपुरी। शहर के मंगलम वृद्धाश्रम के बाहर गुरुवार की सुबह 11 बजे निर्भया पुलिस की गाड़ी रुकी। उसमें महिला आरक्षकों के साथ एक वृद्धा मैक्सी पहने हुए बैठी थी। कुछ देर बाद वृद्धा को लेकर महिला पुलिसकर्मी अंदर गईं, और वृद्धा को छोड़कर जब बाहर आईं, तो वृद्धा के परिजन व मंगलम के वृद्धाश्रम प्रभारी भी बातचीत करते रहे। अंदर जाकर देखा तो वृद्धा मानसिक रूप से कुछ कमजोर थी, तथा परिवार की बेकद्री से परेशान नजर आई।
वृद्धाश्रम की एक वृद्धा एक दिन पूर्व शहर के ठंडी सड़क पर पहुंच गई। वहां पर उसने इतना ऊधम मचाया कि स्थानीय दुकानदार और रहवासी (जो संभवतः उसके परिजन है) ने पुलिस को शिकायत करके बुलवाया। निर्भया पुलिस द्वारा महिला को ठंडी सड़क से पकड़कर वापस वृद्धाश्रम पहुंचाया। महिला के परिजन मंगलम और पुलिस को समझा रहे थे कि हमने उन्हें नहीं निकाला, वो अपनी मर्जी से यहां आई है। जबकि सूत्रों का कहना है कि महिला के बच्चों ने उनसे अब कुछ लेकर वृद्धाश्रम पहुंचा दिया, लेकिन मां का प्रेम उसे वापस वहीं पर ले जाता है।
परिजन को पागल करने की दे रहे दवा
शायद आपको पता नहीं होगा कि इस शिवपुरी शहर में कुछ ऐसे करोड़पति परिवार है, जो अपने परिवार के सदस्य को पागल बनाए रखने की दवाईयों दे रहे हैं। यानि वो चाहते हैं कि यह पागल रहे, और उसकी प्रापर्टी पर हम राज करते रहे। इसमें पत्तेवाला एक परिवार भी शामिल है। इसके अलावा कुछ अन्य परिवारों में भी ऐसे उदाहरण हैं।
भाई की सुपारी भी हो चुकी है उजागर
जमीन-जयदाद और पैसे के आगे रिश्ते कितने कमजोर हो गए, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण पिछले दिनों सामने आया। जिसमें शहर के माधव चौक पर स्थित कपिल जूस सेंटर के संचालक कपिल मिनोचा को जान से मारने की सुपारी उसके भाई ने ही दी थी, जिसका पुलिस ने खुलासा किया था।
वृद्धाश्रम के बाहर निर्भया पुलिस से बात करते वृद्धा के परिजन व मंगलम वाले
1 thought on “मंगलम के वृद्धाश्रम में पहुंची निर्भया पुलिस, ठंडी सड़क से महिला को पकड़कर लाई”