September 30, 2025
एनएचएआई की लापरवाही से फिर हो सकता है कोटा-झांसी फोरलेन पर गंभीर हादसा

एनएचएआई की लापरवाही से फिर हो सकता है कोटा-झांसी फोरलेन पर गंभीर हादसा
शराब के नशे में इतना धुत्त हुआ ट्रक, कि तीन दिन बाद भी हाइवे से नहीं उठ पाया
कोटा झांसी फोरलेन पर 6 किमी तक एक ही साइड से निकाला जा रहा दोनों तरफ का ट्रैफिक

शिवपुरी। नेशनल हाइवे ऑथोरिटी की लापरवाही से कोटा-झांसी फोरलेन पर कभी भी कोई गंभीर सड़क हादसा हो सकता है, क्योंकि पिछले 52 घंटे से हाइवे पर एक साइड से ही दोनों तरफ का ट्रैफिक निकाला जा रहा है। हाइवे पर रविवार की रात पलटा बीयर शराब से भरा ट्रक मंगलवार की शाम तक नहीं हटाया गया, जबकि नियमानुसार हाइवे 24 घंटे में क्लीयर होना चाहिए।
शिवपुरी जिले से गुजरे कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे पर एक बार फिर एनएचएआई की लापरवाही के चलते एक बार फिर खतरनाक स्थिति में आ गया। क्योंकि पिछले तीन दिन से हाइवे पर 6 किमी दूरी तक सिंगल साइड से ही दोनों तरफ का ट्रैफिक निकाला जा रहा है। इसकी मुख्य वजह यह है कि इस रोड पर बीयर से भरा ट्रक पलट गया, जो तीन दिन में भी नहीं हटाया जा सका।
कहते है कि शराब का नशा यदि व्यक्ति को अधिक हो जाए तो वो उठ नहीं पाता, लेकिन इसका नशा ट्रकों पर भी होता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण कोटा-झांसी फोरलेन पर अमोला पुल से पहले ही शिवपुरी-झांसी लाइन पर बीते 24 अगस्त की रात को बीयर शराब से भरा ट्रक पलट गया। जिसके चलते हाइवे की एक साइड बंद कर दी गई। चूंकि ट्रक रोड पर आडा पड़ा है, जिसके चलते बाइक तक निकलने को जगह नहीं बची। पलटे हुए ट्रक के पास पुलिस जवान, शराब मालिक और ट्रक मालिक बैठे हैं, लेकिन उसका सामान अभी तक दूसरे ट्रक में ट्रांसफर करके ट्रक को सीधा नहीं किया गया।
चूंकि ट्रक में बीयर की बोतलें भरी हुई है, इसलिए यदि ट्रक को सीधा किया गया, तो ट्रक में भरी शर सड़क पर बिखर जाएगी। इसलिए अभी तक ना तो ट्रक को सीधा किया गया, और ना ही अभी तक हाइवे पर ट्रैफिक को क्लीयर किया गया। जबकि नेशनल हाइवे ऑथोरिटी को न्यायालय के स्पष्ट निर्देश हैं कि 24 घंटे में हाइवे क्लीयर किया जाए, लेकिन यहां पर पिछले 72 घंटे से शराब के नशे में धुत्त ट्रक हाइवे पर आडा पड़ा है, और एनएचएआई ने अभी तक हाइवे क्लीयर नहीं किया। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों ऐसे ही हालातों में गुजरात की एक भजन मंडली के 4 लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं।

एनएचएआई की लापरवाही से फिर हो सकता है कोटा-झांसी फोरलेन पर गंभीर हादसा

कोटा-झांसी फोरलेन पर तीन दिन से पलटा पड़ा शराब से भरा ट्रक

1 thought on “एनएचएआई की लापरवाही से फिर हो सकता है कोटा-झांसी फोरलेन पर गंभीर हादसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page