
तीन दिन से लगातार हो रही बारिश, मड़ीखेड़ा के फिर खुले गेट, फसलों के बिगड़े हालात
कोलारस की गुजारी नदी में बहा युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम, कालोनियों में बिगड़े हालात
शिवपुरी। जिले में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के चलते जहां कॉलोनी और बाजार में हर तरफ पानी हो गया, तो वहीं मड़ीखेड़ा डैम के शनिवार को फिर गेट खोल दिए गए। उधर कोलारस की गुजारी नदी में एक युवक बह गया, जिसकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।
शिवपुरी जिले की औसत सामान्य बारिश 816.3 मिमी के विरुद्ध 1217.74 मिमी बारिश होने के अलावा पिछले तीन दिन से बारिश का दौर जारी है। सुबह से लेकर रात तक रुक रुक हो रही बारिश की वजह से कॉलोनी मोहल्लों की कच्ची सडकों में पानी भर जाने से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। सबसे अधिक हालत पोहरी रोड पर बन रहे रेलवे क्रॉसिंग का निर्माणाधीन पुल की वजह से पूरी सड़क खतरनाक स्थिति में जा पहुंची है। लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां एक तरफ बाजार सहित कालोनियों में कीचड़ के हालात है, तो वहीं खेतों में खड़ी फसल को भी नुकसान हो रहा है।
आज दोपहर गुजारी नदी में केवट युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलने पर प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम मोटरबोट की मदद से युवक की तलाश में जुटी हुई है।
1217.74 मिमी औसत वर्षा दर्ज
शिवपुरी जिले में 1 जून से अभी तक 1217.74 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है, जबकि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। अभी तक शिवपुरी में 964.20 मि.मी., बैराड़ में 1197 मि.मी., पोहरी में 1242 मि.मी., नरवर में 1658 मि.मी., करैरा में 1293 मि.मी., पिछोर में 970 मि.मी., कोलारस में 1106 मि.मी., बदरवास में 1471.50 मि.मी. तथा खनियाधाना में 1058 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
आगामी समय में महंगी होगी दालें
इस सीजन में अभी तरह की दालों का उत्पादन होता है, लेकिन इस बार बारिश अधिक हो जाने की वजह से सभी फसलें बर्बाद हो गईं। उड़द, अरहर सहित अन्य दलहन फसलें खेत में गलने की कगार पर पहुंच गईं हैं। फसल बर्बाद होने की वजह से आगामी समय में बाजार में सभी तरह की दालों के दाम आसमान छूना तय है। वहीं दूसरी ओर टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम भी आने वाले समय में बढ़ेंगे।
मड़ीखेड़ा डैम के खोले गए गेट
1 thought on “तीन दिन से लगातार हो रही बारिश, मड़ीखेड़ा के फिर खुले गेट, फसलों के बिगड़े हालात”