
ब्लैक डे ऑफ लवर्स: खनियाधाना में जहर खाकर, अमोला में सिंध में डूबकर मरे प्रेमी युगल
जहर खाने वाले तो उसी गांव के, सिंध के डूबने वाले झांसी और दिल्ली के थे प्रेमी
शिवपुरी। कहते हैं कि जिंदगी सबको प्यारी होती है, लेकिन आजकल प्रेम में लोग कुछ ऐसे पागल हो चुके हैं कि वो ईश्वर द्वारा दी गई इस जिंदगी को भी अपने हाथों से खत्म कर रहे हैं। शुक्रवार का दिन प्रेमियों के लिए काला दिवस रहा, क्योंकि खनियाधाना में एक जोड़े ने जहर खाकर अपनी जान दे दी, तो वहीं अमोला में सिंध नदी के पानी में प्रेमी युगल के शव उतराते मिले। महत्वपूर्ण बात यह है कि जहर खाने वाले तो उसी गांव के हैं, जबकि नदी में डूबने वाला एक झांसी का तो लड़की दिल्ली की बताई जा रही है।
शिवपुरी जिले के खनियाधाना में देवखो तालाब के छरार के नीचे एक युवक व एक युवती का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली।दोनों मृतक देवझो गांव के ही रहने वाले हैं, जो बीते तीन दिन से लापता थे। इतना ही नहीं मृतक युवक के।खिलाफ तो लड़की के परिजनों ने अपहरण का मामला भी दर्ज करा दिया था, क्योंकि लड़की नाबालिग बताई जाती है। लड़का पाल तथा लड़की केवट थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बताया जाता था, तथा आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दी।
अभी यह मामला पूरी तरह सुलझ भी नहीं पाया था कि अमोला थाना क्षेत्र से निकली सिंध नदी ने भी एक प्रेमी युगल को उगल दिया। नदी में दोनों शव जब स्थानीय लोगों को नजर आए, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर शवों को।पानी से बाहर निकलवाने के लिए स्टीमर बुलवाए।
देर दोपहर जब शवों को बाहर निकाला गया, तो मृतक की पहचान झांसी के प्रजापति परिवार के लड़के के रूप में हुई। परिवार वालो को सूचना दी, तो परिजनों ने उसे पहचानकर बताया कि मृतक लड़की दिल्ली की रहने वाली थी, जिसका प्रेम प्रसंग सोशल मीडिया पर लड़के से हुआ था। जबकि लड़का जबलपुर में काम करता था। महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रेमी झांसी का और प्रेमिका दिल्ली की, तथा जान देने को जगह चुनी अमोला में सिंध नदी को।
नादानी में उठे कदम, दे जाते हैं जीवन भर का दर्द
प्यार-मोहब्बत के फेर में लड़का और लड़की जान देने जैसा आत्मघाती कदम नासमझी में उठा लेते हैं। लेकिन उनके परिवारजनों को वो जीवन भर का दर्द दे जाते हैं। बेटे का ग़म जहां परिजनों को जिंदगी भर रुलाता है, तो वहीं लड़की के परिजन पूरा जीवन बेटी को सही साबित करने और शर्मिंदगी के बीच गुजारने को मजबूर रहते।हैं।
शिवपुरी जिले के अमोला।में सिंध नदी के किनारे प्रेमी युगल के शव
1 thought on “ब्लैक डे ऑफ लवर्स: खनियाधाना में जहर खाकर, अमोला में सिंध में डूबकर मरे प्रेमी युगल”