September 30, 2025
दो चोरों के कब्जे से पुलिस ने बरामद की 15 लाख रुपए कीमत की 27 बाइक

दो चोरों के कब्जे से पुलिस ने बरामद की 15 लाख रुपए कीमत की 27 बाइक
पल्स ग्रीन के फार्म हाउस में बने खंडहर में रखीं थीं बाइक, फार्म हाउस में हो रही है खेती

शिवपुरी। कोतवाली पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी के अप.क्र.535/25 मे कार्यवाही करते हुये दो शातिर चोरों आकाश परिहार एवं नीलेश उर्फ नीतेश परिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 27 मोटर सायकलें कीमती 15 लाख रुपए की बरामद की गई।
विगत समय से शिवपुरी जिले में लगातार हो रही मोटर सायकिल चोरियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड व्दारा लगातार मोनिटरिंग कर बाइक चोरों को पकडने व मोटर सायकिलों को बरामद करने के लिए जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा टीमें गठित की गई। टीमों व्दारा चोरी गई मोटर सायकिलों के संबंध में शहर में लगे सीसीटीव्ही कैमरों को चैक किया, जिसके आधार पर शहर में चोरी गई मोटर सायकिलों की कड़ी से कडी जोडते हुए एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर थाने से एक टीम को अप.क्र.535/25 धारा 303(2) बीएनएस चोरी गई बुलट मोटर सायकिल के संबंध में दिनांक 18.08.25 को सूचना प्राप्त हुई कि चोरी गई बुलट मोटर साईकिल को बेचने की फिराक में दो व्यक्ति रातोर रोड टोंगरा तिराहे के पास लिए खडे हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु रातोर रोड टोंगरा तिराहे पहुंचे, जहाँ एक बुलेट मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति बैठे दिखे, जिन्हे पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर पकडा गया। नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम आकाश परिहार पुत्र गिर्राज परिहार उम्र 26 साल निवासी शिवहरे कालोनी वार्ड क्र. 11 थाना मोहना जिला ग्वालियर एवं नीलेश उर्फ नीतेश पुत्र अमर सिह परिहार उम्र 25 साल निवासी ग्राम खैरोना थाना सिरसौद जिला शिवपुरी का होना बताया व उक्त दोनो आरोपियो से पूछताछ करने पर आरोपीगणो ने यह बुलेट मोटर साईकिल दिनांक 12.08.25 को पोहरी बस स्टेण्ड के पीछे से चोरी करना व शिवपुरी शहर व आसपास के क्षेत्रो से अन्य 26 मोटर साईकिलें चोरी करना बताया। दोनों आरोपीगणों व्दारा पर्ल्स फार्म का सूनसान खण्डहर राजा की मुढेरी रोड पर छिपाकर रख देना बताया जो टीम व्दारा आरोपीगणो व्दारा चोरी की गयी 26 मोटर सायकिलें व एक बुलट मोटर सायकिल को विधिवत जप्त किया गया एवं उक्त दोनों आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपीगणो से जप्त 27 मोटर सायकिलो की कुल कीमत 15 लाख रुपए है उक्त बरामद मोटर सायकिलो के वाहन स्वामियो के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। आरोपीगण आपराधिक प्रवृत्ति के है जिन पर पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज है जिस संबंध में भी जानकारी एकत्रित की जा रही है।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, उनि० सुमित शर्मा, उनि० हरीशंकर शर्मा, उनि० रामेन्द्र चौहान, सउनि० प्रवीण त्रिवेदी, प्र.आर. 890 अवतार सिंह, प्र.आर. 797 संतोष वैश्य, प्र.आर. 348 बाबूलाल नागर, आर. 803 बृजेश जादौन, आर. 285 राहुल कुमार, आर. 631 अजय यादव, आर. 1032 अजय यादव, आर. 681 जितेन्द्र रावत, आर. 309 शिवकुमार मीणा, आर. 528 महेन्द्र तोमर, आर. 788 कुलदीप सरदार, आर. 350 मुकेश वर्मा, आर. 767 अजीत राजावत, आर0 676 कुलदीप चतुर्वेदी की विशेष भूमिका रही ।

दो चोरों के कब्जे से पुलिस ने बरामद की 15 लाख रुपए कीमत की 27 बाइक

चोरों से बरामद हुईं 27 मोटर साइकिल

1 thought on “दो चोरों के कब्जे से पुलिस ने बरामद की 15 लाख रुपए कीमत की 27 बाइक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page