
नपा मुद्दे को लटकाने पर प्रभारी मंत्री को पहनाती चाहिए माला, दो साल बाद आई शहर की याद
हर बार की तरह नौटंकी करके भोपाल रवाना हो गए ऊर्जा मंत्री तोमर, जिले में चल रहा अफसरराज
शिवपुरी। जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को शहर और जिला अस्पताल में घूमकर पुराने अंदाज में साफ- सफाई की नौटंकी करके भोपाल रवानगी डाल दी। इस दौरान वो नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी योगेश शर्मा को माला पहना गए, जबकि नपाध्यक्ष के मुद्दे को इतने लंबे समय से टालने और हर बार कोई नया शिगूफा छोड़ने के लिए माला तो प्रभारी मंत्री को पहनाई जानी चाहिए।
हर बार की तरह केंद्रीय मंत्री के आगमन से एक दिन पूर्व प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज सुबह जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद गंदगी देखी, तो खुद ही उसे साफ करने में जुट गए। जब उनसे पूछा कि क्या जिला अस्पताल में मीडिया प्रतिबंधित है?, तो वे बोले कि ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है। इसका मतलब जिले में अफसरराज चल रहा है, जिसकी सुध प्रभारी मंत्री भी नहीं लेते। शहर भ्रमण के दौरान उन्हें जब पुरानी शिवपुरी लुहारपुरा पुलिया के पास गंदगी देखकर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए खुद ही सफाई शुरू कर दी। शहर में पसरी गंदगी और नपा की बंद कचरा गाड़ी की शिकायतों पर नपा एचओ योगेश शर्मा को।माला पहनाकर मंत्री ने कहा कि इसे गंभीरता से लेना, अगली बार कार्यवाही करूंगा।
बड़ा सवाल यह है कि पिछले दो माह से चल रहा नगरपालिका में अध्यक्ष वर्सेस पार्षद मैच में प्रभारी ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया, जिसके चलते नगरपालिका की सभी सेवाएं तप पड़ी हैं, और यहां पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी भी मनमानी पर उतारू होकर गुटबाजी में उलझे हुए है। यदि नपाध्यक्ष का निर्णय हो जाता, तो शहर में साफ- सफाई से लेकर, घरों में हो रही गंदे पानी की सप्लाई पर कोई एक्शन प्लान बनाया जा सकता था। प्रभारी मंत्री भी अपने दो साल के कार्यकाल में एक बार शहर भ्रमण की औपचारिकता निभाकर निकल गए। शहर और इसमें रहने वाली जनता बदहाली के दौर से गुजर रही है।
शिवपुरी नगरपालिका में खुला भ्रष्टाचार चल रहा है, जो प्रशासन की जांच में भी प्रमाणित हो चुका है, बावजूद इसके अभी तक कोई कठोर कार्यवाही नहीं हुई। शहर विकास के करोड़ों रुपए डकारने वाला ठेकेदार अर्पित शर्मा एक माह से फरार चल था है, और पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित करके पल्ला झाड़ लिया, तथा उसे जमानत कराने के लिए पूरा समय दिया जा रहा है। इन मुद्दों पर प्रभारी मंत्री और उनके आका कोई एक्शन नहीं ले रहे। बदहाली के दौर से गुजर रहे शिवपुरी शहर में प्रभारी मंत्री की दिखावटी कार्यवाही चर्चा का विषय बनी हुई है।
नपा एचओ को माला पहनाते प्रभारी मंत्री
1 thought on “नपा मुद्दे को लटकाने पर प्रभारी मंत्री को पहनाती चाहिए माला, दो साल बाद आई शहर की याद”