
नशा छुड़ाने वाले केंद्र में छोड़ गया दुनिया, 5 घंटे तक जाम रहा शहर का व्यस्ततम चौराहा
नशे ने ले ली एक और जान, पुलिस को भी नशे की हालत में मिला, तो छोड़ आए केंद्र, सुबह उठा नहीं
शिवपुरी। जिले में बढ़ता नशे का चलन और इसके आदी हो रहे युवा नशे के लिए चोरी कर रहे हैं। ऐसे ही एक बाइक चोरी के आरोपी को पुलिस पकड़ तो लाई, लेकिन नशे की हालत में होने की वजह से उसे प्रतिज्ञा नशा मुक्ति केंद्र में रुकवा दिया। रात में उसकी ऐसी हालत बिगड़ी कि वो सुबह सोकर ही नहीं उठा। इस पूरे एपीसोड से शहर की जनता को कोई लेना देना नहीं था, लेकिन वो आज शहर में परेशान होकर गलियों में से बमुश्किल रास्ते ढूंढती रही।
शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से चोरी गई बाईकों के बारे में जब कोतवाली पुलिस ने पतारसी की, तो पता चला कि अमोला क्षेत्र के कुछ चोर शहर से बाइक चुराकर झांसी में बेचते हैं। कोतवाली पुलिस की टीम ने अमोला के ग्राम मामोनी से दिनेश लोधी सहित तीन युवकों को पकड़ा।जिसमें से एक को छोड़ दिया, जबकि दो को कोतवाली में लाने के बाद पता चला कि दोनों युवक नशे में धुत्त हैं, तो फिर पुलिस ने उन्हें सर्कुलर रोड स्थित प्रतिज्ञा नशा मुक्ति केंद्र पहुंचा दिया।
नशा केंद्र संचालक अगम तोमर ने बताया कि आधी रात को दिनेश को गले में कुछ समस्या हुई, तो स्टाफ ने उसे उल्टी करवाई, तथा उसके बाद वो सोया, तो फिर सुबह उठा नहीं।
इधर मृतक के परिजनों और लोधी समाज के लोगों ने कोतवाली से पैदल मार्च शुरू करके पोहरी नाके पर जाम लगा दिया। यहां पर विरोध प्रदर्शन करने वालों ने जाम नहीं लगाया, बल्कि पुलिस ने चारो दिशाओं पर बेरीकेट्स लगाकर आवागमन ठप कर दिया। लगभग 5 घंटे तक लगे इस जाम से स्कूली बच्चों से लेकर हर आमजन वैकल्पिक ऊबड़- खाबड़ रास्तों से बमुश्किल निकल पाया। विरोध प्रदर्शन भी नेतृत्वविहीन होने के बाद से बिखरता चला गया, और कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया गया।
नशामुक्ति केंद्र में कैसे मिली मुक्ति
दिनेश लोधी को नशा मुक्ति केंद्र पहुंचाने और कोतवाली से सही सलामत जाने के फुटेज भी सामने आए। लेकिन नशा मुक्ति केंद्र में ऐसा क्या हुआ कि नशे की हालत में दिनेश दुनिया छोड़ गया।वैसे नशा मुक्ति केंद्र की रिपोर्ट भी बहुत अच्छी नहीं है, तथा यहां रहने वाले लोग भी प्रताड़ना ही झेलते हैं।
प्रतिज्ञा नशा मुक्ति केंद्र, जहां हुई युवक की मौत
1 thought on “नशा छुड़ाने वाले केंद्र में छोड़ गया दुनिया, 5 घंटे तक जाम रहा शहर का व्यस्ततम चौराहा”