
अमोला पुल पर गिरा पहाड़, एक साइड का ट्रैफिक बंद, मलबा हटे तो पता चले कि कोई दबा तो नहीं
कोटा-झांसी फोरलेन पर भरभरा कर गिरा पहाड़ का मलबा, 200 फीट तक सड़क पर फैला
शिवपुरी।कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे पर बीती रात फाड़ का एक विशाल हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा। मिट्टी-पत्थर का मलबा लगभग 200 फीट सड़क के अलावा डिवाइडर को पार करके दूसरी साइड तक पहुंच गया। मलबे के नीचे कोई वाहन दबा है या नहीं, इसका पता तब चलेगा, जब मलबा हटेगा। जेसीबी और डंपर मलबा हटाने में जुटे हुए हैं।
शिवपुरी से गुजरे कोटा-झांसी फोरलेन पर अमोला पुल।के पास पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा बीती रात लगभग 12 बजे भरभरा कर गिर गया। इस मलबे के साथ मिट्टी-पत्थर के अलावा पेड़ भी उखड़ कर सड़क पर आ गए। चूंकि पहाड़ का मलबा बहुत बड़ी मात्रा में सड़क पर जमा है, इसलिए अभी यह अंदाजा लगना मुश्किल है कि इस हादसे का शिकार कोई छोटा वाहन न हो गया हो।
सड़क पर मलबा इकठ्ठा हो जाने की वजह से एक साइड का ट्रैफिक बंद कर दिया गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मलबा हटाने का काम देर शाम तक चलता रहा ।लगभग 5 किमी हाइवे पर एक ही साइड से दोनों तरफ का ट्रैफिक निकलता रहा।
अमोला पुल के पास बरसात के इस सीजन में तीसरी बार पहाड़ गिरा है, लेकिन सड़क पर पहाड़ का मलबा इस बार अधिक आ गया। पिछले एक।माह तीन बार पहाड़ गिरने के बाद भी एनएचएआई ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया, लगता है कि जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
इतना मलबा की 4 वाहन भी नहीं आएंगे नजर
इस बार अमोला पुल के पास पहाड़ का ऊपरी हिस्सा सड़क पर आ गिरा है। उसका मलबा इतना अधिक है कि यदि उसके नीचे 4 छोटे वाहन भी डीबी जाते, तो उनका पता नहीं चलता। इस हादसे का कोई शिकार ना हो गया हो, क्योंकि मलबा हटने के बाद ही सड़क नजर आएगी।
अमोला पुल के पास सड़क पर पड़ा पहाड़ का मलबा
1 thought on “अमोला पुल पर गिरा पहाड़, एक साइड का ट्रैफिक बंद, मलबा हटे तो पता चले कि कोई दबा तो नहीं”