
शिवपुरी शहर में कचरा गाड़ी 5 दिन से बंद, जनता परेशान, आखिर कहां फेंके कचरा?
कचरा गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों को नहीं मिला 6 माह से वेतन, हड़ताल पर गए आउटसोर्स चालक
शिवपुरी शहर में चलने वाली नगरपालिका की कचरा गाड़ियां पिछले 5 दिन से बंद हो गईं। कचरा गाड़ी ना आने की वजह से शहर की जनता परेशान है कि आखिर वो घर से निकलने वाला कचरा कहां पर फेंके। गाड़ियां बंद होने के पीछे ड्राइवरों को 6 माह से वेतन ना मिलना कारण है। यह कर्मचारी आउटसोर्स के हैं, जो हड़ताल पर चले गए, तथा नपा के एचओ का कहना है कि अब हम नपा के ड्राइवरों से गाड़ियां चलवाएंगे।
भ्रष्टाचार के लिए चर्चित शिवपुरी नगरपालिका में चोर ठेकेदार ने बिना काम किए भुगतान ले लिए, लेकिन हर रोज वार्डों में जाकर घर-घर से कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों के ड्राइवरों को 6 माह से वेतन नहीं दिया गया। नपा स्वास्थ्य अधिकारी योगेश शर्मा ने बताया कि गाड़ियों पर तैनात आउटसोर्स कर्मचारी वेतन न मिलने से हड़ताल पर चले गए। शर्मा ने बताया कि नपा में 34 कचरा गाड़ी हैं, जिनमें से 14 चालू हैं, लेकिन नपा परिसर में महज 19 गाड़ियां ही खड़ी मिलीं।
नगरपालिका में भ्रष्टाचार चरम पर है, और जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है।
बरसात का मौसम, कचरा बन रहा परेशानी
एक तरफ जहां गाहे बगाहे बारिश हो रही है, जिस वजह से कीचड़ आदि तो हो रही है, लेकिन घर से निकलने वाला कचरा कैसे ठिकाने लगाएं, इस बात को लेकर शहर की जनता, विशेषकर महिलाएं अधिक परेशान हैं। चूंकि पांच दिन से कचरा गाड़ी बंद हैं, इसलिए लोग मजबूरी में खाली प्लॉट या फिर नालों में कचरा फेंक रहे हैं।
आवश्यक काम बंद, हो रहे फर्जी भुगतान
नगरपालिका शिवपुरी में जनहितैषी कामों के लिए बजट नहीं है, जबकि बिना काम किए फर्जी भुगतान बेरोकटोक हो रहे हैं। शहर की बदहाल सड़कों पर गिट्टी-मुरम डाले बिना ही ठेकेदार अर्पित शर्मा को लाखों रुपए का भुगतान कर दिया गया। जिसका पुलिस ने मामला दर्ज किया तो टैंकर चोर व घोटालेबाज ठेकेदार सहित दो नपा कर्मचारी फरार चल रहे हैं।
नपा परिसर में खड़े कचरा गाड़ी
1 thought on “शिवपुरी शहर में कचरा गाड़ी 5 दिन से बंद, जनता परेशान, आखिर कहां फेंके कचरा?”