
नगरपालिका से हुई दो वकीलों की छुट्टी, अब अकेले गिरीश गुप्ता संभालेंगे नपा के केस
अवकाश पर जाने से पहले सीएमओ बना हुए थे रवानगी लेटर, वकील बोले: 9 माह से नहीं दिया था वेतन
शिवपुरी नगरपालिका में पदस्थ 3 वकीलों में से 2 वकीलों को हटा दिया गया। हटाए गए वकीलों का रवानगी लेटर नपा सीएमओ अवकाश पर जाने से पहले ही रवानगी लेटर दे गए थे। इस संबंध में हटाए गए वकील से जब बात की तो उनका कहना था कि हमें बिना कारण बताए हटा दिया, तथा पिछले 9 माह से वेतन भी नहीं। दिया गया था। इस तरह अब नगरपालिका शिवपुरी में केवल गिरीश गुप्ता ही नपा के केस देखेंगे।
गौरतलब है कि नगरपालिका शिवपुरी में केस लड़ने के लिए तीन वकील पदस्थ किए गए थे। शुरुआत में वकीलों को 2 हजार रुपए मासिक मिलता था, जो अब बढ़कर 15 हजार रुपए से अधिक हो गया था। नगरपालिका में वरिष्ठ एडवोकेट गिरीश गुप्ता, विनीत शर्मा एवं संजय कुशवाह नियुक्त थे।नपा में तीन एडवोकेट होने के बाद भी नगरपालिका शहर के अधिकांश मामले हार रही थी। संभवतः इसी वजह से नपा सीएमओ इशांक धाकड़ ने दो वकील संजय कुशवाह एवं विनीत शर्मा को नगरपालिका की सेवा से पृथक कर दिया। अब नगरपालिका के।मामले एडवोकेट गिरीश गुप्ता ही निपटाएंगे।
नपा सीएमओ दोनों वकीलों को हटाए जाने का।आदेश बीते 1 अगस्त को ही बनाने के बाद अवकाश पर चले गए, लेकिन यह आदेश 5 अगस्त को जारी किए गए।
वकीलों को भी नहीं दिया वेतन
नगरपालिका शिवपुरी में वेतन के लिए कर्मचारी ही नहीं, यहां पदस्थ वकीलों को भी वो मानदेय नहीं दे रही थी। हटाए गए वकील संजय कुशवाह ने बताया कि हमें 9 माह से वेतन नहीं दिया गया।था। जिसके बारे में जिम्मेदार कोई वजह भी नहीं बता रहे थे। एडवोकेट कुशवाह का कहना है कि हमें तो यह कारण भी नहीं बताया गया कि उन्हें हटाया क्यों गया।
सीएमओ फोन नहीं कर रहे रिसीव
वकीलों को हटाए जाने का आदेश जारी करने वाले नपा सीएमओ इशांक धाकड़ अवकाश पर चले गए है। जब उनसे बात करने के लिए मोबाइल लगाया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
महेश बने प्रभारी सीएमओ
नपा सीएमओ इशांक धाकड़ के अवकाश पर जाने के बाद नपा की व्यवस्थाएं गड़बड़ाए नहीं, इसलिए अब महेश जाटव को शिवपुरी नपा प्रभारी सीएमओ बना दिया गया। महेश पहले कोलारस में पदस्थ रह चुके हैं, तथा वर्तमान में वो भीतरवार में पदस्थ थे।
सीएमओ का वो आदेश, जिसमें हटाए दो वकील