
शिवपुरी में गरमाई जूता राजनीति, पोहरी विधायक ने सत्ताधारी नेताओं पर लगाया आरोप शिवपुरी विधायक समाज के नाते पहुंचे एसपी ऑफिस, साथी नेता का नाम लेने से किया परहेज
शिवपुरी जिले में रविवार को जूता राजनीति गरमाई रही। एक तरफ जहां पोहरी के कांग्रेस विधायक ने खुलेआम पूर्व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री पर तालिबानी फरमान जारी करने का दोषी बताया, तो वहीं शिवपुरी विधायक ने समाज का साथ देते हुए एसपी ऑफिस में ज्ञापन तो दिया, लेकिन अपनी हो पार्टी के कथित दोषी नेताओं का नाम लेने से बचते नजर आए। महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस समय वैश्य समाजनले युवक से और पर जूता रखवाया जा रहा था, उस समय भाजपा के कुछ नेती वहां मौजूद थे। शाम को पीड़ित युवक के चाचा ने एक वीडियो जारी करते हुए इस मामले में पूर्व राज्यमंत्री को क्लीन चिट देने के लिए वीडियो जारी किया।
हुआ कुछ यूं कि शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में रहने वाले एक वैश्य समाज के दुकानदार युवक सार्थक का कुलदीप रावत से विवाद हो गया था। बताते हैं कि कुलदीप का दोस्त विजय है, जो पूर्व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का नजदीकी है। बताते हैं कि जब यह विवाद राठखेड़ा के पास पहुंचा तो शनिवार को बैराड़ में उन्होंने दोनों पक्षों के बीच इस बात पर समझौता करवाया कि यदि सार्थक अपने सिर पर कुलदीप का जूता रखकर माफी मांग लेगा, तो पूरा मामला रफ़ा-दफा हो जाएगा। शनिवार को जब यह सजा सार्थक को दी गई, तो उसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया गया। बैराड़ कस्बे में जब सरेराह यह सजा दी जा रही थी, तो बनाए गए वीडियो में स्थानीय भाजपा नेता भी नजर आ रहे हैं।
इस मामले।के विरोध में रविवार की सुबह 10 बजे पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस सजा को ना केवल तालिबानी फरमान से जोड़ा, बल्कि इस सजा को देने का आरोप पूर्व राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा पर लगाया।
चूंकि शिवपुरी विधायक भी वैश्य समाज के हैं, तो उन्होंने दुकानदारों और समाज का साथ देने के लिए एसपी ऑफिस में ज्ञापन देने में अगुवाई तो की, लेकिन वो सुरेश राठखेड़ा का नाम लेने से बचते रहे। इधर दिन भर यह जूता राजनीति चलती रही, इसी बीच शाम को पीड़ित सार्थक के चाचा ने अपना एक वीडियो जारी करके कहा कि इस मामले में सुरेश रतखेड़ा का कोई लेना देना नहीं है।
इस पूरे घटनाक्रम से यह तो समझ आता है कि पोहरी में पूर्व राज्यमंत्री का जूता अभी भी उल्टा पड़ा है। यानि क्षेत्र में पुरानी दबंगई अभी भी चल रही है, और पिछले दिनों सुरेश के भतीजे में कोर्ट रोड पर एक जूते की दुकान में घुसकर रंगदारी दिखाई थी, जिसका ज्ञापन भी दुकानदारों ने एसपी को सौंपा था। यानि राठखेड़ा के परिवार के निशाने पर दुकानदार है, और राठखेड़ा की राजनीति उनके आका यानि केंद्रीय मंत्री के आशीर्वाद से चल रही है।
जैन डेयरी वाले के मामले से बच रहे विधायक
बीते मई माह में छोटा लुहारपुरा पुलिया के पास संचालित जैन दूध डेयरी के दिव्यांग संचालक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला भी फिजिकल थाने पहुंचा था। लेकिन उसमें कुछ नहीं किया गया। आज जब शिवपुरी विधायक से उस मामले के बारे लोगों ने पूछा तो वे बोले कि पीड़ित मेरे पास आया ही नहीं, तो मैं उसकी मदद क्यों करूं..?।
सिर पर जूता रखकर मांग रहा माफी
1 thought on “शिवपुरी में गरमाई जूता राजनीति, पोहरी विधायक ने सत्ताधारी नेताओं पर लगाया आरोप”