September 30, 2025
सुभाषपुरा में हुई सरेराह गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस अभी भी चौराहे पर

सुभाषपुरा में हुई सरेराह गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस अभी भी चौराहे पर
कठमई से कार में सवार हुई लड़की सहित हत्यारे बेसुराग, दो जिलों की पुलिस जुटी जांच में

शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई राष्ट्रिय राजमार्ग पर बीते बुधवार की रात बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने कार में सवार ग्वालियर निवासी लीलाधर तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के 48 घंटे बाद भी पुलिस चौराहे पर खड़ी होकर यह सोच रही है कि किस दिशा में जाएं। इस मामले में वो लड़की केंद्र बिंदु है, जो वारदात से पहले कार में सवार थी, और टॉयलेट के बहाने कार नयागांव के पास रुकवाई थी। क्योंकि कार के रुकने और लड़की के उतरने के साथ ही बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके लीलाधर की जान ले ली थी।
सुभाषपुरा पुलिस को अभी तक यह पता चल पाया है कि कार में सवार लड़की शिवपुरी के कठमई आदिवासी बस्ती के पास से कार में बैठी थी। चूंकि पुलिस को यह भी पता नहीं है कि वो लड़की मृतक की क्या लगती थी,।लेकिन जिस तरह से लड़की ने कार रुकवाई और पहले से इंतजार में बैठे हमलावरों ने लीलाधर की जान ले ली, और लड़की सहित रफूचक्कर हो गई, उससे यह लगता है कि हत्या की इस वारदात की सूत्रधार वो ही थी। चूंकि मृतक ने अपने पिता की हत्या की थी, इसलिए उसके प्रति आमजन की कोई सहानुभूति नहीं है। लेकिन हाइवे पर सरेराह हत्या की इस वारदात ने पुलिस को चकरघिन्नी कर दिया है।
गंभीर वारदातों में महिलाएं आगे
देश में अभी तक जितनी भी संगीन हत्या की वारदातें सामने आई हैं, उनमें महिलाएं ही कारण बनी हैं। उसी तरह शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में हुई इस गंभीर वारदात में भी लड़की ही मुख्य सूत्रधार है।

सुभाषपुरा में हुई सरेराह गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस अभी भी चौराहे पर

ट्रॉमा सेंटर ग्वालियर में लीलाधर को ले जाता अस्पताल स्टाफ

1 thought on “सुभाषपुरा में हुई सरेराह गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस अभी भी चौराहे पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page