September 30, 2025
img_20241028_1424553950497790490439572.jpg

कोटा-झांसी फोरलेन पर अमोला पुलिस ने रोका बकरों से भरा वाहन, कंटेनर ने पीछे से ठोका
शिवपुरी जिले में वाहनों से हो रही अवैध वसूली का अभी तक ड्राइवर ही शिकार हो रहे थे, लेकिन बीती रात 60 बकरे इस वसूली की भेंट चढ़ गए। रात 2 बजे बकरों की गाड़ी पुलिस ने रोकी, तभी पीछे से कंटेनर ने उसमे टक्कर मार दी।
गौरतलब है कि जिले की सीमा से निकलने वाले वाहनों से बेरोकटोक वसूली चल रही है। ऐसे में यदि बकरों से भरी गाड़ी मिल जाए, तो फिर वसूली के रेट और भी अधिक हाई हो जाते हैं। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात लवभग 2 बजे अमोला पुलिस हाइवे पर वेरीकेट्स लगाकर वसूली कर रहे थे। इसी बीच कोटा राजस्थान से बकरे भरकर आ रहा ट्रक पुलिस ने रोक लिया। ट्रक वाला अभी अपना वाहन रोक ही रहा था कि पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने बकरों से भरे ट्रक में जबर्दस्त टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में भरे बकरे तेज रफ्तार में ट्रक की अंदरूनी बॉडी से टकराए, और 60 बकरों की मौत हो गई।जिससे बकरा कारोबारी को 9 लाख से अधिक का नुकसान हो गया। बताते हैं कि बकरे वाले को बड़ा नुकसान होने के बाद भी पुलिस उसके स्टाफ को बातचीत के लिए थाने लेकर चली गई। टक्कर मारने वाले कंटेनर चालक से भी बातचीत चल रही है।
मूंगफली के ट्रक से मांगे 1 लाख, मंडी टैक्स 30 हजार
बीती रात को शिवपुरी शहर के एक थाने की पुलिस ने मूंगफली से भरे ट्रक को रोक लिया। बताते हैं कि पुलिस ने ट्रक वाले से एक लाख रुपए की मांग की, जबकि उस पर मंडी टैक्स महज 30 हजार रुपए लगता है। ऐसे में ट्रक वाला पुलिस को देने की बजाए मंडी टैक्स चुकाने को तैयार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page