
केंद्रीय मंत्री ने दिए सीएमएचओ की कारगुज़ारियों की जांच के निर्देश !
पिछोर के रामकुमार ने की थी स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़ियों की शिकायत
शिवपुरी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर के खिलाफ की गई शिकायत की जांच के निर्देश केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर को दिए हैं। सिंधिया के लेटरपेड पर दिए गए जांच के निर्देश में शिकायतकर्ता पिछोर के रामकुमार पाराशर हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य विभाग में चल रहीं गड़बड़ियों का शिकायती चिट्ठा दिया है।
सरकार का सबसे बड़ा बजट स्वास्थ्य और शिक्षा पर खर्च होता ह, लेकिन शिवपुरी जिले।में इन दोनों ही विभागों की बैंड बजी हुई है। जिले के स्वास्थ्य विभाग की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। यहां पर भी एक रैकेट काम कर रहा है, जिसमें अवैधानिक रुपए से जिला मुख्यालय पर अटैक एक नेत्र सहायक इतना पावरफुल है, कि वो अपने इशारों पर इस विभाग को चला रहा है। विभाग में स्थानांतरण उद्योग भी धड़ल्ले से चल रहा है। इसके अलावा प्राइवेट क्लीनिकों को सील करने और फिर उन्हें दुबारा शुरू करवाने के एवज में वसूली टीम अपना काम कर रही है। पिछले दिनों अमोला सिरसौद में पप्पू के क्लीनिक को एक आदिवासी बालिका की मौत के बाद बंद करवाया था, जिसे फिर चालू कर दिया गया। अस्पतालों में स्टाफ पहले से ही अपर्याप्त है, लेकिन जो है, वो भी भाई भतीजावाद के फेर में काम नहीं कर रहा।
पिछले दिनों करेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एमएलसी रजिस्टर चोरी करवा दिया गया था, जिसमें चोर स्पष्ट होने के बाद भी पुलिस ने उसकी रिकवरी यह कहते हुए नहीं की, कि चोर ने उसे पानी में फेंक दिया था। बड़ा सवाल यह है कि अस्पताल का एमएलसी रजिस्टर कोई व्यक्ति क्यों चुराएगा?,। सूत्रों की मानें तो रजिस्टर एक डॉक्टर ने साजिश रचकर एमएलसी रजिस्टर को चोरी करवाया, ताकि उस डॉक्टर की कारगुज़ारियों पर परदेदारी रहे। क्योंकि उस डॉक्टर ने कई बार फर्जी एमएलसी बनाई, जिसमें वो दोषी भी पाए गए। यह तो महज उदाहरण हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग में कई बड़े कारनामे हैं। हालांकि इस मामले में शिकायतकर्ता ने पिछोर में आयोजित एक कार्यक्रम में गड़बड़ी किए जाने की शिकायत करने की बात सीएमएचओ ने बताई है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया के लेटरपेड पर सीएमएचओ की जांच के निर्देश
1 thought on “केंद्रीय मंत्री ने दिए सीएमएचओ की कारगुज़ारियों की जांच के निर्देश !”