
बाइकर्स ने कार सवार युवक को मारी गोली, लाश लेकर भागा कार चालक रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुई कार सवार लड़की, मृतक युवक ने की थी पिता की हत्या
आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत हाइवे पर बुधवार की रात एक कार सवार युवक में बाइक सवारों ने गोली मार कर हत्या कर दी। एकाएक हुई फायरिंग से डरा कार चालक लाश को लेकर भागा और ग्वालियर ट्रॉमा सेंटर पर जाकर रुका। इस पूरे मामले में वो लड़की रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई, जो कार में सवार थी। सुभाषपुरा और ग्वालियर पुलिस जांच में जुटी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि मृतक युवक अपने पिता की हत्या के मामले में जेल में बंद था, और पैरोल पर बाहर आया था।
शिवपुरी जिले से गुजरे हाइवे पर स्थित सतनबाडा न्यागांचम्व से एक कार बुधवार की रात निकली और ग्वालियर के लिए रवाना हुई। कार में ग्वालियर निवासी लीलाधर तोमर व एक लड़की के अलावा कार चालक सवार थे। कार अभी 10 किमी ग्वालियर की तरफ आगे जाकर सुभाषपुरा थाना सीमा में पहुंची थी कि तभी कार में सवार लड़की ने टॉयलेट करने की बात कहकर कार को रुकवाया। हाइवे किनारे जब कार रोककर लड़की उतरी, उसी समय बाइक सवार हमलावर कार के पास आकर रुके, और उसमें सवार लीलाधर तोमर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताते हैं कि गोलियां लगते ही लीलाधर की मौत हो गई, और इस वारदात से डरा कार ड्राइवर तेज रफ्तार में वाहन लेकर ग्वालियर की तरफ भागा, और उसमें कार ट्रॉमा सेंटर पर रोककर अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी। डॉक्टरों ने लीलाधर को मृत घोषित कर दिया।
बताते है कि लीलाधर ने अपने पिता की हत्या वर्ष 2018 में कर दी थी, और तभी से वो जेल में बंद था। पिछले दिनों वो पैरोल पर छुटकर आया था, और उसकी पैरोल 29 जुलाई को खत्म हो रही थी।
इस पूरे मामले में कार रुकवाने वाली वो लड़की, जिसे लेकर लीलाधर ग्वालियर जा रहा था, वो इस दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई। चूंकि जब लड़की ने कार रुकवाई, तभी बाइक सवार हमलावर वहां आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इधर फायरिंग होती रही, और उधर कार से उतरी लड़की गायब हो गई।वो लड़की मृतक की कौन थी, यह भी पता नहीं चल सका। फिलहाल पुलिस इस उलझे हुए मामले को सुलझाने में जुटी हुई है।
ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में कार में से लीलाधर को निकलते कर्मचारी
1 thought on “बाइकर्स ने कार सवार युवक को मारी गोली, लाश लेकर भागा कार चालक”