
सूने घर से 4 किलो चांदी-सोने के जेवरात सहित 1.20 लाख नगदी चुरा ले गए चोर
शिवपुरी की कोलारस विधानसभा के ग्राम रांची में किसान के सूने घर को बनाया निशाना
शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के ग्राम रांची में बीती रात एक सूने घर को चोरों ने निशाना बनाकर 4 किलो चांदी और सोने के जेवर सहित 1 लाख 20 हजार रुपए नगदी पर हाथ साफ क दिया। लुकवासा चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लुकवासा के ग्राम रांची में रहने वाले कमल सिंह धाकड़ अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल ऊदली गांव में आयोजित कांवड यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार को गए थे। उनके सूने घर पर रात में चोर गिरोह ने धाबा बोलते हुए ताले तोड़कर घर में प्रवेश किया। चूंकि घर सूना था, इसलिए चोरों ने घर के अंदर अलमारी के ताले तोड़े तथा जो बक्से नहीं खुले, उन्हें घर से 150 मीटर दूर एक खाली खंडहरनुमा जगह पर बैठकर इत्मीनान से ताले तोड़े और उसमें रखे जेवरों और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
चोर गिरोह इस घर से 4 किलो चांदी, दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने के झुमके, 5 सोने के नाक के कांटे, एक सोने की अंगूठी और नगदी 1.20 लाख रुपए समेट कर ले गए। चोरों ने कीमती सामान निकलने के बाद खाली बक्से और अन्य सामान भी वही छोड़कर चले गए।
रात 3 बजे कमल का भतीजा इंद्रसेन जब प्याज लेकर मंडी जा रहा था, तो उसे रास्ते में अपने ताऊ के घर का सामान बिखरा हुआ नजर आया। जिस पर उसने परिजनों को सूचना दी, तो फिर पूरे गांव को चोरी का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, और चोरों की पतारसी शुरू कर दी।
उधर कमल सिंह धाकड़ को जब घर में चोरी का पता चला, तो वो भी जल्दी ही ससुराल से वापस घर आए, और जब बिखरा समान देखा, तब उन्होंने बताया कि चोर उन्हें लाखों की चपत लगा गए।
घर से 159 मीटर दूर इस तरह बक्से आदि छोड़ गए चोर
1 thought on “सूने घर से 4 किलो चांदी-सोने के जेवरात सहित 1.20 लाख नगदी चुरा ले गए चोर”