
भाजपा नेता मलखान के नाबालिग पुत्र ने किए हर्ष फायर, वीडियो हुआ वायरल
नेता ने पुराना वीडियो होने की बात कहकर झाड़ा पल्ला, सूत्र: 10 जुलाई को सगाई में किए फायर
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में ग्राम सिरसौद का मजरा टोकनपुरा गांव रहने वाले भाजपा नेता मलखान सिंह परिहार के नाबालिग बेटे कौशल उर्फ सनी का फायरिंग करते हुए वीडियो रविवार को वायरल हो गया। नेताजी बेटे को बचाने के फेर में वीडियो पुराना बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं, जबकि सूत्रों का कहना है कि यह वीडियो बीते 10 जुलाई का है, जब फायरिंग करने वाले लड़के की सगाई हुई थी।
गौरतलब है कि हर्ष फायर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक लड़का दो बार बंदूक से फायर कर रहा है। सफेद शर्त में जो लड़का फेयर के रहा है, वो भाजपा नेता मलखान परिहार का बेटा कौशल है, जिसकी सगाई बीते 10 जुलाई को हुई थी। वीडियो में यह भी स्पष्ट नजर आ रहा है कि किस घर के आंगन में फायरिंग हो रही है, वहां कोई आयोजन हुआ है, क्योंकि टेंट वाली कुर्सियां नजर आ रही हैं।
अब जबकि वीडियो वायरल हो गया तो भाजपा नेता मलखान परिहार यह कह रहे है कि वीडियो तो बहुत पुराना है, जिसे कुछ राजनीतिक विरोधियों द्वारा वायरल किया गया है। जबकि सूत्रों का कहना है कि यह वीडियो 10 जुलाई को हुई कौशल की सगाई समारोह के दौरान का है। यानि बेटे को सगाई कि इतनी खुशी हुई कि उसने ना केवल हर्ष फायर किया, बल्कि उसका वीडियो भी बनवाया।
दोनों तरफ से फंसे नेताजी
भाजपा नेता मलखान परिहार भले ही यह कह रहे हैं कि वीडियो पुराना है, लेकिन उनका लड़का अभी भी नाबालिग है। नाबालिग बेटे के हाथ में लायसेंसी हथियार देना भी गुनाह है। साथ ही वो अपने नाबालिग बेटे की शादी भी करने की तैयारी में हैं। इस मामले में नेताजी फंस गए। बेटे ने तो अपना जलवा लड़की वालो को दिखाने के लिए हर्ष फायर कर दिया, लेकिन पिताजी की नेतागिरी को संकट में डाल दिया।
बताते हैं के अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।सिरसौद में हर्ष फायर का यह दूसरा मामला है, इससे पहले भी एक जन्मदिन पार्टी में कार पर केक काटने का दौरान फायरिंग का वीडियो सामने आया था।
हर्ष फायर करता भाजपा नेता का बेटा
1 thought on “भाजपा नेता मलखान के नाबालिग पुत्र ने किए हर्ष फायर, वीडियो हुआ वायरल”