
जरिया गांव के कुएं में मिले मां और दो बच्चों के शव, जांच में जुटी पुलिस पति गया था साले और साडू के साथ गिर्राज की की परिक्रमा लगाने, पुलिस ने दी सूचना
शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम जरिया के कुएं से गुरुवार की सुबह एक महिला व उसके दो मासूम बच्चों के शव पुलिस ने निकलवाए। मृतका का पति अपने साले और साडू के साथ गिर्राज जी की परिक्रमा लगाने गया था, जिसे पुलिस ने सूचना देकर पूरा मामला बताया। पुलिस ने श्वान का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बैराड़ के ग्राम जरिया में आज सुबह उस समय सनाका खींच गया, जब गांव के कुएं में एक महिला व दो बच्चों की लाश पड़ी होने की सूचना मिली। तत्काल पुलिस को सूचना देकर लाशों को बाहर निकलवाया गया। मृतका की पहचान पिंकी बघेल (28), उसकी बेटी रुचिका (4) एवं 8 आह के बेटे आनंद के रूप में हुई। मृतका और उसके बच्चों की पहचान होते ही उसके पति से पुलिस ने संपर्क किया।
मृतका के पति रामनिवास बघेल ने बताया कि मैं अपने साले और साडू के साथ गिर्राज जी परिक्रमा लगाने गया था, और लौटने में रात हो जाने की वजह से साले के घर ही रुक गया था। सूचना मिलते ही रामनिवास भी गांव आ गया। उसने बताया कि दो दिन पहले उसकी अपनी पत्नी पिंकी से बात हुई थी, जिसमें महिला ने अपने पति से मेकअप का सामन ले आने की बात कही थी। रामनिवास का कहना है कि मेरी पत्नी का ना तो परिवार में और ना ही आस पड़ोस में किसी से कोई विवाद था।
बैराड़ थाना प्रभारी रविशंकर कौशल का कहना है कि हमने फिलहाल तो मर्ग कायम कर।लिया है, लेकिन हम इसमें आत्महत्या, हादसा या फिर हत्या, सभी एंगल से जांच कर रहे हैं।
सास ने देखे शव
मृतका पिंकी की सास विपत्ति बाई ने रात साढ़े 3 बजे जब देखा तो पिंकी और उसके बच्चे गायब थे। सास ने बाहर जाकर देखा तो पिंकी की चप्पलें कुएं के किनारे मिलीं, उसके बाद कुएं में तलाशी अभियान चलाया तो तीनों के शव मिल गए। पुलिस अब परिजनों के कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।
मृतका पिंकी और उसके बच्चों का जीवित फोटो
1 thought on “जरिया गांव के कुएं में मिले मां और दो बच्चों के शव, जांच में जुटी पुलिस”