
शासकीय कॉलेज तक की सड़क बनवाने अभाविप कार्यकर्ता आए सड़क पर मेन रोड से कॉलेज तक 3 किमी की कच्ची सड़क से दूरी तय करना होता मुश्किल
शिवपुरी। जिले के बदरवास कस्बे में स्थित शासकीय कॉलेज तक जाने का कच्चा रास्ता होने की वजह से छात्र-छात्राओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिसके चलते अखिल भारतीय परिषद के कार्यकर्ताओं ने बदरवास में हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। लगभग दो घंटे तक चले जाम के दौरान जब सड़क बनाए जाने का आश्वासन मिलने के बाद जाम खुल सका।
गौरतलब है कि बदरवास में जो शासकीय कॉलेज बनाया गया है, वो हतनापुर से कॉलेज तक की दूरी 3 किमी है। यह सड़क कच्ची होने की वजह से बरसात के मौसम में इस रास्ते से होकर निकलने में विद्यार्थियों को बहुत मुश्किल होता है। इतना ही नहीं सड़क बदहाल होने की वजह से कई बार छात्र-चात्राओं को ट्रेक्टर में सवार होकर कॉलेज पहुंचते हैं। छात्र-छात्राओं की परेशानी को इससे पहले भी कई बार वीडियो वायरल हुए थे।
कॉलेज स्टूडेंट्स को हो रही परेशानी को देखते हुए आज अभाविप के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह नगर के बीच में अडके पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर बदरवास पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान राजस्व निरीक्षक सुनील निरीक्षक पहुंचे और उन्होंने यह आश्वासन दिया कि कॉलेज तक कच्ची सड़क को पक्का बनाएंगे। इसके बाद आभाविप कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम खत्म किया।
बदरवास नगर में सड़क पर बैठकर चक्काजाम करते अभाविप कार्यकर्ता
1 thought on “शासकीय कॉलेज तक की सड़क बनवाने अभाविप कार्यकर्ता आए सड़क पर”