
नवाब साहब रोड का नाम शिवाजी मार्ग व रोटरी चौक पर शिवाजी की प्रतिमा लगाई जाए
शिवपुरी। शहर में स्थित नवाब साहब रोड का नाम शिवाजी मार्ग किए जाने एवं रोटरी चौक पर शिवाजी की प्रतिमा लगाए जाने के लिए शुक्रवार को एक ज्ञापन पार्षदों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा।
ज्ञात रहे सिंधिया स्टेट के समय में हैदराबाद के नवाब शिवपुरी आए थे। वो जिस रोड से होकर शिवपुरी आए थे, उस सड़क का नाम नवाब साहब रोड रख दिया गया था। जबकि इस रोड पर ना तो कोई नवाब परिवार रहता है और ना ही इस नाम का अब कोई औचित्य है। यही वजह है कि आज पीआईसी मेंबर्स प्रदीप शर्मा सहित अन्य पार्षद और नपाध्यक्ष ने भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव को ज्ञापन सौंपकर नवाब साहब रोड का नाम शिवाजी मार्ग रखे जाने और एमएम हॉस्पिटल के सामने स्थित रोटरी चौक में हिन्दू सम्राट शिवाजी की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की।
भाजपा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते पार्षद व नपाध्यक्ष
1 thought on “नवाब साहब रोड का नाम शिवाजी मार्ग व रोटरी चौक पर शिवाजी की प्रतिमा लगाई जाए”