
जमानत पर आया जेल से बाहर, फायरिंग करके फिर अंदर जाने की तैयारी सिरसौद में जन्मदिन की पार्टी में हर्ष फायर का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्र के।ग्राम सिरसौद में मनाए गए एक जन्मदिन की पार्टी का वीडियो वायरल हुआ, और हर्ष फायर करने वाले पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
सिरसौद निवासी छोटू पुत्र बल्लू लोधी ने बीते 2 जुलाई को अपने जन्मदिन का केक काटने के लिए एक कार के बोनट को चुना। जिसका वीडियो भी बनाया गया, जिसमें छोटू कार के बोनट पर बैठकर केक काटने की तैयारी कर रहा था, जबकि उसके आसपास खड़े मित्रों में शामिल मोहर सिंह लोधी बंदूक से हर्ष फायर करती नजर आ रहा है।
वीडियो के वायरल होते ही अमोला पुलिस सक्रिय हुई और वीडियो में फायर करने वाले मोहर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बताते हैं कि मोहर सिंह हत्या के एक।मामले।में जेल में बंद था, और पिछले दिनों ही जमानत पर छुटकर आया, और हर्ष फायर करके फिर से अंदर जाने की तैयारी कर ली।
सिरसौद में जन्मदिन की पार्टी में फायर करता मोहर सिंह
1 thought on “जमानत पर आया जेल से बाहर, फायरिंग करके फिर अंदर जाने की तैयारी”