September 30, 2025
यात्री बस से चोरी हुए 10 लाख के जेवर 12 घंटे में पुलिस ने किए बरामद, आरोपी दबोचा

यात्री बस से चोरी हुए 10 लाख के जेवर 12 घंटे में पुलिस ने किए बरामद, आरोपी दबोचा जयपुर से शिवपुरी आई महिला का जीर से भरा छोटा बैग हो गया था चोरी, तीसरी आंख बनी मददगार

शिवपुरी। राजस्थान के जयपुर में रहने वाली एक महिला यात्री बस से शिवपुरी आई, और यहां उसका जेवर से भरा बैग चोरी हो गया। चूंकि यात्री बस से उतरकर घर जाने के बाद महिला को याद आया, इसलिए पुलिस के लिए मामला चैलेंजिंग था। कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने शहर में लगी पुलिस की तीसरी आंख को खंगाल कर उसमें से चोर को ढूंढ निकाला। महज 12 घंटे में 10 लाख के जेवर ढूंढ निकालने वाली कोतवाली पुलिस का महिला के पिता दामोदर राठौर ने सम्मान भी किया।
बीते 2 जुलाई को थाना कोतवाली पर फरियादिया कृष्णा राठौर पत्नि संजीव राठौर (उम्र 35 साल) नि० फतेहपुर रोड विजय स्टील के पास हाल पवन बिहार कालोनी गंज सिंह पुरा अजमेर रोड 200 फुट बायपास रोड जयपुर ने रिपोर्ट किया कि वह जयपुर से बस क्रमांक आरजे-पीबी-1547 से शिवपुरी आई थी। अपने घर ठाकुरबाबा कालोनी पहुंचकर जब अपना बैग घर पर चैक किया जो बैग में रखे 100 ग्राम वजनी सोने की आभूषण एवं एक मोबाइल किसी व्यक्ति व्दारा चोरी कर लिए, जिसकी रिपोर्ट फरियादिया व्दारा थाना कोतवाली पर की गई ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये रिपोर्ट से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड को अवगत कराया गया। एसपी व्दारा गंभीर प्रवृत्ति के अपराध को देखते हुए अज्ञात चोर की पतारसी के।लिए 10000 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई।
कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा टीम बनायी गई ।टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शहर में लगे सभी सीसीटीव्ही कैमरो को बारीकी से चैक किया गया। घटना की कड़ी से कड़ी जोडते हुए मुखबिर तंत्र के आधार पर एवं फरियादिया की निशादेही पर बस क्रमांक आरजे-पीबी-1547 को वारीकी से घोडा चौराहे पर चैक किया गया तथा सीसीटीव्ही कैमरे चैक करते हुए, एक व्यक्ति संदेही के रुप में ज्ञात हुआ। जैन मंदिर के सामने थाना फिजीकल के रहने वाले संदेही को रेल्वे माल गोदाम के पास से पकडा। जिसने अपना नाम जितेन्द्र पुत्र कैलाश केवट नि० रन्नोद का होना बताया।सख्ती से पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया एवं जिससे प्रकरण में चोरी गए सम्पूर्ण माल सोने के आभूषण एवं मोबाइल को बरामद किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. रामेन्द्र 28. चौहान, उनि. आदित्यप्रतापसिह, सउनि. आविद खांन, आर। महेन्द्र तोमर, प्र.आर. 618 अवधेश कुमार, आर. बृजेश जादौन, अजय यादव, 631 अजय यादव, 350 मुकेश वर्मा, 236 संगम उपाध्याय एवं सीसीटीव्ही प्रभारी उनि.(रे) विनोद सिंह सिकरवार, आर. 615 उपेन्द्र सिंह रावत, म.आर. 454 ज्ञानवती रावत, आर. 992 सुनील जाट की विशेष भूमिका रही ।

यात्री बस से चोरी हुए 10 लाख के जेवर 12 घंटे में पुलिस ने किए बरामद, आरोपी दबोचा

ट्रेस हुई 10 लाख के जेवर वाले मामले।की जानकारी देते एसपी

1 thought on “यात्री बस से चोरी हुए 10 लाख के जेवर 12 घंटे में पुलिस ने किए बरामद, आरोपी दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page