
दो अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं को सौंप ने डसा, एक की मौत
शिवपुरी। बरसात लगातार होने से पानी अब सांपों के बिल में भर जाने से वो बिल से बाहर निकलकर घरों में घुसने लगे। शिवपुरी में दो अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं को सौंप ने डस लिया। जिससे एक महिला की मौत हो गईं।
शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा के ग्राम दुल्हारा में मंगलवार की सुबह दो अलग-अलग घरों में महिला राजकुमारी पत्नी दामोदर धाकड़ और बुधिया पत्नी घनश्याम धाकड़ को घर में छुपे सांप ने काट लिया। महज एक घंटे में दो महिलाओं को सर्पदंश होने से दोनों को सरपंच दिनेश धाकड़ की गाड़ी से बैराड़ के दुलादेव सिद्ध स्थान पर लेकर गए। वहां पर झाड़ फूंक से बुधिया को तो फायदा हुआ, और वो ठीक होने लगी, जबकि राजकुमारी की हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए ग्वालियर लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ज्ञात रहे कि सर्पदंश के मामलों में अज्ञानता के चलते लोग झाड़ फूंक के लिए ले जाते हैं, जबकि ऐसे मामलों में सीधे अस्पताल लेकर जाना चाहिए। चूंकि 95 फीसदी सांप जहरीले नहीं होते, इसलिए जब कोई बिना जहर वाला कोई सांप काटता है, तो झाड़ फूंक वाले अपना तंत्र मंत्र करके उसे ठीक के देते हैं। चूंकि काटने वाला सांप जहरीला नहीं होता, तो पीड़ित की जान बच जाती है, और तंत्र मंत्र वालों की दुकान चलती रहती है।
1 thought on “दो अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं को सौंप ने डसा, एक की मौत”