
शादी होना तो दूर, बातचीत के दौरान ही जमकर चले लाठी-डंडा, वीडियो वायरल जेठ कराना चाहता अपनी पड़ के लड़के से मुरैना में शादी, मां ने किया मना, तो साथियों के साथ पूरे परिवार को धुना
शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम चिरौली में मंगलवार को एक परिवार के साथ उसके ही रिश्तेदार ने अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। यह स्थिति केवल शादी की बात करने पर ही बन गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने पर पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत की है।
बदरवास के ग्राम चिरौली में रहने वाली माया गुर्जर ने बताया कि मंगलवार की सुबह 7 बजे उसका जेठ अनंत सिंह आया, और माया की बेटी भावना की शादी अपने परिचित के साथ मुरैना में करने की बात कहने लगा। इस पर माया ने कहा कि मैं अपनी बेटी की शादी अपनी पसंद के परिवार में करुंगी।
इतना सुनते ही अनंत सिंह नाराज हो गया और माया को गालियां देने लगा। इसके कुछ देर बाद उसने मोबाइल करके अपने दोस्तों को बुला लिया, जिनके साथ मिलकर अनंत सिंह ने माया के पूरे परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें माया सहित उसके पति और बच्चों को भी पीट दिया। घर के सामने हुई मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया।
महिला माया ने बताया कि हमारे जेठ ने अपने साथी सिकंदर सिंह, खलबन सिंह, आनंद सिंह, पप्पू और लल्लू के साथ मिलकर मेरे पति दान सिंह और बच्चों की मारपीट की है।
बेटी को जबरन ले जाने की कोशिश
माया ने बताया कि मारपीट के दौरान मेरी बेटी भावना को जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश भी की गई। लेकिन हमने उनको अपने मकसद में कामयाब नहीं होने दिया। वो जाते समय यह धमकीं दे गया कि यदि मेरी मर्जी से शादी नहीं की, तो पूरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा। बदरवास थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू के दी है।
परिवार के साथ मारपीट करता अनंत सिंह और उसके साथी
1 thought on “शादी होना तो दूर, बातचीत के दौरान ही जमकर चले लाठी-डंडा, वीडियो वायरल”