
मेडिकल कॉलेज के सामने से दिनदहाड़े नवविवाहिता को किया अगवा मां के साथ जा यही महिला को उठाते समय कार सवारों ने मां को दिया धक्का
शिवपुरी। मेडिकल।कॉलेज शिवपुरी के सामने से सोमवार की शाम एक काले रंग की कार में सवार लोग एक नवविवाहिता को अगवा कर ले गए। महिला अपनी मां के साथ जा रही थी, तभी कार सवारों ने मां को धक्का दिया, और लड़की को उठा ले गए।
आज शाम लगभग 6 बजे रामनगर में रहने वाली एक लड़की अपनी मां के साथ मेडिकल कॉलेज के सामने जा रही थी। इसी बीच एक काले रंग की कार उनके।पास आकर रुकी और उसमें। से उतरे लोगों ने लड़की की मां को धक्का दिया, तथा लड़की को उठाकर कार में बिठाकर ले गए। लड़की की मां जब तक कुछ समझ पाती, तब तक कार दूर जा चुकी थी।
सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई कृपाल।सिंह राठौड़ अपने दलबल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। टीआई ने बताया कि कुछ क्लू मिले हैं, जिससे उम्मीद है कि मामले को जल्दी ट्रेस कर लेंगे। बताया जाता है कि लड़की की दो माह पूर्व ही शादी हुई है।
मेडिकल कॉलेज में कोतवाली पुलिस जांच करती हुई
1 thought on “मेडिकल कॉलेज के सामने से दिनदहाड़े नवविवाहिता को किया अगवा”