
मूक पशु ने अपनी जान देकर किया इंसानों को सचेत फतेहपुर में पानी में लगे खंभे में आया करंट, बेल की हुई मौत, गौरक्षकों ने जताई नाराजगी
शिवपुरी। शहर के फतेहपुर क्षेत्र में सीएमएचओ ऑफिस के पास गली में लगे बिजली के खंबे में करंट आ जाने से उसकी चपेट में आने से एक बैल।की मौत हो गई। मूक पशु तो मर गया, लेकिन इंसानों को सचेत कर गया। सूचना मिलने पर पहुंचे गौरक्षकों ने मौके पर पहुंचकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हमने कई बार बिजली कंपनी के जिम्मेदारों को सूचना दी, लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया।
बरसात का मौसम शुरू हो गया है, और शहर में जल निकासी के रास्ते बंद होने से जल भराव की स्थिति मुख्य बाजार और कॉलोनी मोहल्ले में बनी हुई है। ऐसे हालातों। में बिजली के लगे खंभे बड़ा खतरा बन सकते हैं, क्योंकि पानी में करंट तेजी से फैलता है। शुक्रवार की सुबह शहर के फतेहपुर में एक बैल ऐसे ही करंट छोड़ते बिजली के खंबे से जा चिपका, और उसकी वहीं मौत हो गई। चूंकि बिजली के।खंभे के पास पानी भरा हुआ था, जिसमें से होकर ही लोगों का निकलना मजबूरी था, इसलिए उस पानी में स्थानीय लोगों ने पत्थर रखकर सुरक्षित रास्ता बनाया, ताकि इंसानों को करंट का झटका ना लगे। बैल के मरने की सूचना पर पहुंचे गोरक्षको का कहना था कि इससे पहले भी दो गायों की मौत करंट लगने से हो चुकी है, और इस संबंध में हमने बिजली कंपनी के जिम्मेदारों को आगाह भी किया था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया, और आज फिर एक गौवंश की जान चली गई।
बैल की करंट से मौत पर नाराज गोरक्षक व स्थानीय लोग
1 thought on “मूक पशु ने अपनी जान देकर किया इंसानों को सचेत”