
लाइब्रेरी में प्रेम की किताब पढ़कर रफूचक्कर हुई युवती, दो दिन में पुलिस ने ढूंढ निकालापुलिस ने परिजनों से मिलवाया तो युवती बोली: मर चुके हैं मेरे लिए माता-पिता, अब इसके साथ ही रहूंगी
शिवपुरी। यूं तो लाइब्रेरी में बच्चे व अन्य लोग ज्ञान की पुस्तकों को पढ़ने जाते हैं, लेकिन एक युवती ने लाइब्रेरी जाकर प्रेम का ऐसा पढ़ा कि वो वहीं से अपने जीवनसाथी के साथ रफूचक्कर हो गई। पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जब लड़की और उसके प्रेमी को ढूंढकर लाई, तो लड़की बोली कि मेरे लिए माता-पिता मर गए।
शिवपुरी शहर की महल कॉलोनी में स्थित लाइब्रेरी में एक 22 वर्षीय युवती निरंतर जाती थी। इस दौरान लाइब्रेरी में काम करने वाले युवक से उसका प्रेम हो गया। बस फिर क्या था, बीते 21 जून को सुबह 9 बजे अपनी मां के साथ युवती लाइब्रेरी गई थी, और फिर जब वो शाम तक घर वापस नहीं आई, तो परिजन उसे ढूंढने लाइब्रेरी पहुंचे। वहां पर युवती नदारद मिली, तो फिर परिजनों ने उसके संबंध में जानकारी इकठ्ठी की, क्योंकि उसका मोबाइल बंद था। जब उसका पता नहीं चला तो कोतवाली पहुंचकर लड़की की गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस ने जब लड़की को तलाश किया तो दो दिन की मशक्कत के बाद लड़की और उसके प्रेमी को ढूंढ निकाला। पुलिस ने लड़की को जब उसके परिजनों से मिलवाया, तो उसने दो टूक कह दिया कि हमने विवाह कर लिया है, और मैं अब अपने प्रेमी के साथ ही रहूंगी। इस बीच लड़की ने यह भी कह दिया कि मेरे लिए माता-पिता मर गए। यह बात सुनकर खुद परिजन भी निरुत्तर हो गए।
कोतवाली शिवपुरी, जहां लड़की ने कहा कि मर गए मेरे लिए माता-पिता
1 thought on “लाइब्रेरी में प्रेम की किताब पढ़कर रफूचक्कर हुई युवती, दो दिन में पुलिस ने ढूंढ निकाला”