
‘मध्य प्रदेश लीग 2025 के पहले सेमीफाइनल में भोपाल लेपर्ड्स ने रीवा जैगुआर्स को तीन विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली रीवा का सफर समाप्त हो गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए रीवा ने 176/7 का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में भोपाल ने सात गेंद शेष रहते मुकाबला समाप्त कर दिया। इस मैच में माधव त्रिपाठी और कमल त्रिपाठी ने भोपाल की जीत में अहम भूमिका निभाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए रीवा ने 32 के स्कोर पर कप्तान हिमांशु मंत्री का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद पृथ्वीराज तोमर और चंचल राठौड़ ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की बड़ी साझेदारी कर डाली। चंचल 29 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं पृथ्वीराज ने 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। अंतिम के ओवरों में टीम तेजी से रन नहीं बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भोपाल ने केवल नौ रन के स्कोर पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा गिए थे। इसके बाद उन्हें अनिकेत वर्मा से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह 13 गेंदों में केवल 12 रन बना सके। केवल 69 के स्कोर पर पांच और 89 के स्कोर पर छह विकेट गिर जाने के बाद लगा कि भोपाल अब मैच से बाहर हो चुकी है और रीवा जीत की ओर बढ़ चुकी है।
हालांकि युवा माधव ने कुछ और ठान रखी थी। धीमी शुरुआत के बाद उन्होंने अंतिम पांच ओवरों में आक्रमण करने का निर्णय लिया। माधव को कमल तिवारी का शानदार साथ मिला। अंतिम 28 गेंदों में 61 रनों की जरूरत होने पर भोपाल को बड़े शॉट्स की दरकार थी। कमल ने केवल 13 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाते हुए अपनी टीम की आसान जीत की पटकथा लिखी।
कमल ने अपनी पारी में पांच बड़े छक्के लगाए और उनकी ये पारी ही इस मैच में सबसे बड़ा अंतर साबित हुई। दूसरे छोर पर माधव 31 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी में चार चौकों के अलावा पांच छक्के भी शामिल रहे।
1 thought on “त्रिपाठीज’ ने भोपाल को दिलाई फाइनल की टिकट, रीवा का सफर समाप्त”