November 14, 2025

शिवपुरी सीमाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त नदी, नहर, बांध, तालाब, जलाशय, जल प्रपात व अन्य जल भराव वाले स्थलों हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

शिवपुरी। जन-सामान्य की जान-माल की सुरक्षा एवं बचाव हेतु आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए संपूर्ण जिला शिवपुरी सीमाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त नदी, नहर, बांध, तालाब, जलाशय, जल प्रपात व अन्य जल भराव वाले स्थलों हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।
शिवपुरी जिले की सीमाक्षेत्र अंतर्गत समस्त नदी, नहर, बांध, तालाब, जलाशय, जल प्रपात व अन्य जल भराव वाले स्थान तथा संबंधित क्षेत्रों के आस-पास के स्थलों पर जहां आमजन के आवागमन के कारण जान-माल को खतरा उत्पन्न होने की संभावना है, उक्त स्थलों पर जनसामान्य का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया है। यह आदेश आपदा प्रबंधन कार्य में अनुलग्न अधिकारी अथवा कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।
यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अंतर्गत तथा अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
इन स्थलों पर जन सामान्य का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित
प्रतिबंधित स्थलों में सिंध नदी, गुन्जाई नदी, महुअर सिंध नदी, बिलरई नदी, वेतवा नदी, पार्वती नदी, कूनो नदी, रेपी नदी, अकाझिरी बांध, पारौंच बांध, बुधना बांध, महुअर बांध, मड़ीखेड़ा बांध, मोहनी पिकअप, नावली बांध, बूढ़दा (अपर ककेटो) बांध, समोहा बांध, हरर्सी बांध, केदारेश्वर जलप्रपात (पोहरी), सुल्तानगढ़ जलप्रपात, पवा जलप्रपात (पोहरी), टुण्डा भरखा (शिवपुरी), भूरा-खो जलप्रपात (शिवपुरी), टपकेश्वर जलप्रपात (पिछोर), मनियर फतेहपुर तालाब, चांदपाठा तालाब, भगौरा तालाब, बांसखेड़ी तालाब, रामनगर तालाब, सेंवड़ा तालाब, इमलिया तालाब, मूंजवार तालाब, सतेरिया तालाब, बूढ़ी बरोद तालाब, माधवराव सरोवर (मड़हर तालाब), कूड़ा तालाब, सिंहनिवास तालाब, बेहट तालाब, रायचंदखेड़ी तालाब, पिपलौदा तालाब, भैंसरावन तालाब, टोड़ा तालाब, बैराड़ तालाब, पिपरघार तालाब, डिगडौली तालाब, भटनावर तालाब, पाड़रखेड़ा तालाब, खोड़ क्रमांक 1, नागदा तालाब, सेमरी तालाब, फूटीवार तालाब, धंपोरा तालाब, झालोनी तालाब, मुहारी तालाब, हरथौन तालाब, आण्डेर तालाब, दिनारा तालाब, खिरिया पुनावली तालाब, नारही तालाब, राजगढ़ तालाब, सेमरा तालाब, बेरखेड़ा तालाब, रमगढ़ा तालाब, गधाई तालाब, भेव तालाब, अलगी तालाब, डुमघुना तालाब, चिन्नौद तालाब, डबिया गोविंद तालाब, मोहनगढ़ तालाब, पिसनहारी की टोरिया तालाब, कूड़ा पाडोन तालाब, पारागढ़ तालाब, छर्च तालाब, गुरिल्ला तालाब, सुनाज तालाब, पचीपुरा तालाब, रेशम माता रपटा (भडौता) शामिल है।

1 thought on “शिवपुरी सीमाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त नदी, नहर, बांध, तालाब, जलाशय, जल प्रपात व अन्य जल भराव वाले स्थलों हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page